महाकालेश्वर मंदिर में देवास का युवक छेड़छाड़ करते पकड़ाया

पुलिस चौकी में पूछताछ हुई तो मामला धक्का-मुक्की का निकला

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को महाराष्ट्र से दर्शन को आई युवतियों ने भीड़ में धक्का-मुक्की होने पर मामले को छेडख़ानी का मुद्दा बनाते हुए हंगामा मचा दिया। मामला छेड़छाड़ का होने के चलते युवक को महाकाल पुलिस चौकी पर केएसएस कंपनी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा ले जाया गया। यहां पर पुलिस ने पूछताछ की तो मामला छेड़छाड़ की जगह धक्का-मुक्की का निकला। महाकाल पुलिस चौकी में नाम पता लिखकर युवक को छोड़ दिया गया है।

महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में महाराष्ट्र के बुढ़ाना से आई कुछ युवतियां धागा ले रही थीं। इस दौरान देवास निवासी युवक नीलेश पिता नगदी राम अक्षत नगर उनके पीछे लाइन में लगा हुआ था। इस दौरान युवतियों ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ बताते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

मंदिर परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी देवेंद्र यादव और कोमल वहां पहुंचे और उन्होंने सुपरवाइजर निलेश कश्यप को इस बात की सूचना दी। सुरक्षा कर्मी आरोपी युवक और युवतियों को साथ लेकर कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां से उनको पुलिस चौकी भिजवा दिया गया। युवतियों का आरोप था कि युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ की है।

पूछताछ की तो मामला धक्का-मुक्की का निकला

पुलिस चौकी पर जब आरोपी युवक निलेश और युवतियों से पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि धागा लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हो गई थी। जिसके चलते युवतियों को इस पर आपत्ति थी। वहीं युवतियों ने बताया कि वह प्रकरण पंजीबद्ध नहीं करवाना चाहती। पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने युवक और युवतियों का नाम पता लिखकर उनको छोड़ दिया।

Next Post

उज्जैन निगम अपर आयुक्त मिश्रा निलंबित

Tue Aug 24 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अपर आयुक्त आरपी मिश्रा को मंगलवार को नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर यह कार्रवाई हुई है। मिश्रा पर आरोप लगाया गया है कि वे नगर निगम आयुक्त के आदेशों का […]
नगर निगम