उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अपर आयुक्त आरपी मिश्रा को मंगलवार को नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर यह कार्रवाई हुई है। मिश्रा पर आरोप लगाया गया है कि वे नगर निगम आयुक्त के आदेशों का पालन नहीं करते हैं।
नगर निगम उज्जैन में पदस्थ सारे ही अधिकारी फिलहाल दो खेमों में बंटे हुए हैं। दोनों ही खेमे के अधिकारी एक-दूसरे के खिलाफ कई तरह की शिकायतें भी कर चुके हैं। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल भी खेमेबाजी से खासे परेशान हंै। नगर निगम के अपर आयुक्त आरपी मिश्रा को नगर निगम आयुक्त द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के जवाब से असंतुष्ट होने पर उन्होंने अगली कार्रवाई के लिए आयुक्त नगरीय प्रशासन को पत्र भेजा था। आयुक्त के इसी प्रस्ताव पर अपर आयुक्त आरपी मिश्रा को निलंबित करने के आदेश जारी हुए है। निलंबन अवधि में अपर आयुक्त आरपी मिश्रा का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय उज्जैन रहेगा।
अपर आयुक्त वित्त का प्रभार की बदला
मंगलवार को नगर निगम से जुड़ा एक और निर्णय हुआ है। संभागायुक्त संदीप यादव ने नगर निगम में अपर आयुक्त वित्त गणेश कुमार धाकड़ का प्रभार उप संचालक वित्त राघवेंद्र पाल सिंह को सौंप दिया है। गणेश कुमार धाकड़ स्वास्थ्यगत कारणों से 28 अगस्त तक अवकाश पर हंै। अवकाश अवधि में उनका प्रभार राघवेंद्र पालसिंह संभालेंगे।
निलंबन की दो प्रमुख वजह
- आयुक्त ने अपने प्रतिवेदन में लिखा है कि अपर आयुक्त आरपी मिश्रा सौंपे गए दायित्वों के प्रति लापरवाह और उदासीन हैं। वे निरंतर शासकीय आदेशों, निर्देशों का उल्लंघन करते रहते हंै। पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण शासकीय दायित्व में उनके द्वारा लापरवाही किए जाने से शासन के विपरीत स्थिति उत्पन्न हुई।
- अपर आयुक्त ने सक्षम स्वीकृति के बिना कुछ स्थानांतरण भी किए है। 9 अगस्त को उन्हें शोकाज नोटिस भी जारी किया गया, जिसका जवाब समाधानकारक नहीं रहा।