तालिबान पर असर दिखाने लगा पाक
नई दिल्ली। अफगानिस्तान से लोगों को भारत लाने में जुटे एक भारतीय मिशन के कार्यालय पर कुछ उर्दू भाषी लोगों के हमला करने की खबर है। खबर यह भी है कि इन लोगों ने उस काउंटर पर हमला किया जहां भारतीय वीजा दिया जा रहा था और हमलावरों ने भारतीय वीजा के साथ अनगिनत पासपोर्ट भी लूट लिए हैं। इसके बाद से ही अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं क्योंकि सबसे बड़ा खतरा यह है कि इन वीजा का भविष्य में आतंकी गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, यह हमला 15 अगस्त को हुआ, जिस जिन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे का ऐलान किया था। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि भारतीय इमिग्रेशन एजेंसियां इस घटना के बाद से अलर्ट हैं क्योंकि भविष्य में इन दस्तावेजों का इस्तेमाल आतंकवादी फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए कर सकते हैं।
हालांकि, यह अभी तक पता नहीं लग सका है कि इस हमले के पीछे किस संगठन का हाथ था लेकिन शक की सूई पाकिस्तान की ओर जा रही है क्योंकि हमला करने वाले उर्दू बोल रहे थे। काबुल में एक सूत्र ने बताया, ‘इसकी प्रबल आशंका है कि भारतीय वीजा के साथ अफगान पासपोर्ट का इस्तेमाल आतंकवादी कर सकते हैं।’ हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।