अवैध काम के लिए मंगवाया 2800 लीटर एसिड, छापा पड़ा तो आरोपी भाग गया
उज्जैन,अग्निपथ। नगर कोट क्षेत्र स्थित एक गोदाम से चिमनगंज पुलिस ने 2800 लीटर घातक एसिड जब्त किया है। कार्रवाई एक माह पहले जेल से छूटे आरोपी के गोदाम पर हुई है। मामले में बुधवार शाम तक वह हाथ नहीं आ सका, लेकिन माना जा रहा है एसिड अवैध गतिविधियों के लिए मंगवाया गया था।
टीआई जितेंद्र भास्कर को पता चला था कि गणेश टेकरी स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में एसिड रखा है। उन्होंने एसआई रविंद्र कटारे के साथ मंगलवार रात छापा मारा। मौके से दर्जनों केनो में भरा 2800 लीटर एसिड मिला। मालूम पड़ा गोदाम बियाबानी चौराहे पर न्यू स्टार हार्डवेयर दुकान के संचालक यादव नगर निवासी नाजिर पिता सत्तार ने किराए से ले रखा है। पुलिस ने नाजिर को तलाशा, लेकिन कार्रवाई का पता चलते ही वह फरार हो गया। मामले में पुलिस ने धारा 6(1)(अ) विष अधिनियम 20 राज्य सुरक्षा अधिनियम व धारा 284 के तहत केस दर्ज कर बुधवार को नाजिर को तलाशा, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। बताया जाता है एसिड इतना घातक है कि जांच के दौरान टीआई भास्कर की दो उंगली झुलस गई।
एसिड भंडारण क्यों
नाजिर द्वारा बिना लाईसेंस भारी मात्रा में एसिड छूपाकर रखने को पुलिस गंभीरता से ले रही है। शंका है एसिड खतरनाक गतिविधी के लिए मंगवाया गया है। मामले में जांच की जा रही है, लेकिन नाजिर के पकड़ाने पर सच सामने आ सकता है। वहीं अवैध गतिविधियों को देखकर नाजिर पर रासुका लगाने की उम्मीद है।
नाजिर के एसिड से हुई थी नर्स की हत्या
4 नवंबर 2020 को साईंधाम कॉलोनी निवासी नर्स सुनीता रावत पर प्रेमी दूध व्यवसायी मुकेश शर्मा ने एसिड अटैक किया था। घटना में सुनीता की मौत हो गई थी। नीलगंगा पुलिस ने मुकेश और एसिड देने पर नाजिर को भी आरोपी बनाया था। मामले में नाजिर करीब एक माह पहले ही जेल से छूटा है।