विक्रम विश्वविद्यालय मेंतीन दिवसीय कॅरियर काउंसलिंग के दूसरे दिवस 240 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित

Vikram vv career counceling and admission drive

26 अगस्त को मिलेगा विद्यार्थियों को विशेष कॅरियर मार्गदर्शन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 24 से 26 अगस्त तक कॅरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में प्रात: 11 से सायं 4 : 30 तक किया जा रहा है। उत्सव के दूसरे दिवस पर विभिन्न संकायों और विषय क्षेत्रों से संबंधित 240 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

वाग्देवी भवन में आयोजित इस शिविर के माध्यम से कला, समाज विज्ञान, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, कृषि, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फोरेंसिक साइंस, ?ूड टेक्नोलॉजी, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े लगभग पचहत्तर से अधिक विशेषज्ञ परामर्शदाता युवा वर्ग को भावी कॅरियर एवं 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दे रहे हैं।

द्वितीय दिवस पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों और कॅरियर परामर्शदाताओं द्वारा 240 से अधिक युवाओं को उच्च अध्ययन, अनुसंधान, रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। इस शिविर का लाभ हायर सेकंडरी स्कूलों और महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ ही अध्ययन छो? चुके और कॅरियर चयन में जुटे युवा भी प्राप्त कर रहे हैं।

वर्तमान शिक्षा सत्र में विश्वविद्यालय में विभिन्न अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 180 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

ये पाठ्यक्रम

  1. विज्ञान
  2. जीव विज्ञान
  3. कंप्यूटर विज्ञान
  4. इंजीनियरिंग
  5. व्यवसाय प्रबंधन
  6. कला
  7. समाज विज्ञान
  8. वाणिज्य
  9. शारीरिक शिक्षा
  10. कृषि
  11. फॉरेंसिक साइंस
  12. फूड टेक्नोलॉजी
  13. विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत समापन दिवस पर 26 अगस्त को प्रात: 11 से संध्या 4.30 बजे तक आयोजित इस शिविर का लाभ लेने का अनुरोध विद्यार्थियों और शोधार्थियों से किया है। विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबन्धित विस्तृत जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://vikramuniv.ac.in/ से प्राप्त किया जा सकता है।

Next Post

रामघाट पर डूब रहे 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड ने सुरक्षित बचाया

Wed Aug 25 , 2021
उज्जैन। मंगलवार शाम करीब 5 बजे शिप्रा नदी में नलिया बाखल निवासी 12 वर्षीय बालक लक्ष्य पिता महेश प्रजापति अपने परिवार के साथ रामघाट पर स्नान कर रहा था। बरसात के मौसम के चलते नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ होने के कारण लक्ष्य गहरे पानी में डूबने लगा। तभी घाट […]