रामघाट पर डूब रहे 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड ने सुरक्षित बचाया

उज्जैन। मंगलवार शाम करीब 5 बजे शिप्रा नदी में नलिया बाखल निवासी 12 वर्षीय बालक लक्ष्य पिता महेश प्रजापति अपने परिवार के साथ रामघाट पर स्नान कर रहा था। बरसात के मौसम के चलते नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ होने के कारण लक्ष्य गहरे पानी में डूबने लगा। तभी घाट पर तैनात होमगार्ड के जवान चिमनराव ने तत्परता दिखाते हुए पानी में छलांग लगा दी और 12 वर्षीय लक्ष्य को सुरक्षित बाहर निकाला। बालक मूर्छित हो गया था, जिसे सीपीआर देकर होश में लाया गया और अपने परिवार के सुपुर्द किया गया।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ एवं होमगार्ड संतोष कुमार जाट ने बताया कि घाट पर मौजूद आमजनों द्वारा होमगार्ड के इस कार्य की प्रशंसा की गई और लक्ष्य के परिवारजनों द्वारा होमगार्ड जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

गौरतलब है कि होमगार्ड द्वारा पिछले सप्ताह से घाट पर की गई त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है। श्रावण मास के अन्तिम सप्ताह में अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद सभी श्रद्धालुओं ने सुरक्षित स्नान किया है। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट द्वारा जवान चिमनराव, जितेन्द्र गौड़, अरविंद चौहान और कृष्णपाल की इस कार्य के लिये प्रशंसा की गई।

Next Post

हिंदूवादी संगठन सडक़ पर उतरे, चामुंडा चौराहे पर जंगी प्रदर्शन, सडक़ पर लिख दिया पाकिस्तान मुर्दाबाद

Wed Aug 25 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। पाक समर्थित नारेबाजी से उपजा आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विरोध में बुधवार को हिंदूवादी संगठन सडक़ पर उतर गए। संत समुदाय के साथ चामुंडा माता चौराहे पर प्रदर्शन किया और सडक़ पर लिया दिया पाकिस्तान मुर्दाबाद। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में हो रही घटनाओं पर आक्रोश […]