उज्जैन, अग्निपथ। पाक समर्थित नारेबाजी से उपजा आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विरोध में बुधवार को हिंदूवादी संगठन सडक़ पर उतर गए। संत समुदाय के साथ चामुंडा माता चौराहे पर प्रदर्शन किया और सडक़ पर लिया दिया पाकिस्तान मुर्दाबाद। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में हो रही घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
विहिप के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख हर्षद राव ठाकरे ने बताया 19 अगस्त को गीता कॉलोनी में मोहर्रम के दौरान अराजकतत्वों ने पाक समर्थित नारे लगाए थे। खण्डवा में ताजिए के जुलूस में भगवान राम के बारे में अपमान जनक शब्द बोले। धार में भी देशद्रोही नारे लगाए। इंदौर में भारत माता की जय बोलने वालों पर मुस्लिमों ने हमला किया। इन्हीं घटनाओं के विरोध में बुधवार को संत समुदाय के सान्निध्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने चामुंडा माता चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को ज्ञापन दिया है।
मांग की है कि सभी मामलों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। राष्ट्रद्रोहियों की पैरवी करने वाले सरकारी अधिवक्ता शाहीद सिद्धिकी को पद मुक्त करें और महाकाल पहुंच मार्ग तोपखाना, बेगमबाग, कोटमोहल्ला में मांस बेचने और अवैध रूप से होटल, लॉज चलाकर हिंदू यात्रियों से लूट मचाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करें। याद रहे घटना के बाद से ही धरने प्रदर्शन और ज्ञापन का दौर चल रहा है।
यह हुए शामिल
प्रदर्शन में महामंडलेश्वर आचार्य शेखर महाराज, स्वस्तिक पीठाधीश्वर अवधेशपुरी, विश्व हिन्दू परिषद के सोहन विश्वकर्मा, महेश तिवारी, विनोद शर्मा, डॉ. कुंदन चंद्रावत, बजरंग दल के महेश आंजना, मनीष रावल, अंकित, पिंटू कौशल, जसवंत सिंह ठाकुर सागर, महेश यादव, रोहित शेखावत, महेंद्र सिंह बघेल, शशांक सेन, ओम पाठक, जितेंद्र पांचाल, मोहनलाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष विष्णु पाटीदार, महेश यादव, मेहरबान सिंह, कौशल बैरागी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
राजू लाइट को भी जेल भेजा
राष्ट्रदोही प्रकरण में जीवाजीगंज पुलिस ने मंगलावार रात कसाईवाड़ा निवासी अफसारउद्दीन उर्फ राजू लाईट पिता अंसारउद्दीन (30) को पकड़ा। पूछताछ के बाद बुधवार को उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। याद रहे प्रकरण में पुलिस अब तक 15 आरोपियों जेल भेज चूकी है, जिनमें से तीन पर रासुका की कार्रवाई भी की गई है। मामले में फुटेज के आधार पर आठ और युवकों आरोपी बने हैं। उनके नाम पता नहीं चलने से पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर तलाश रही है।