आरोप: कम्पनी प्रबंधन करा रहा जासूसी, प्रशासन भी नहीं ले रहा सुध
देवास, अग्रिपथ। ड्रग्स एंड सनफार्मा कम्पनी द्वारा श्रमिकों के शोषण एवं अन्य मांगों को लेकर विगत 9 दिनों से एबी रोड स्थित मण्डुक पुष्कर पर धरना चल रहा है। लेकिन कम्पनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के हित में कोई उचित निर्णय नही लिया जा रहा है। ड्रग्स एंड सनफार्मा मजदूर संघ के मनीष ओझा ने बताया कि मांगों को लेकर दो कर्मचारी 23 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे हुए है। बुधवार को अनशन का तीसरा दिन है।
अनशन पर बैठे महामंत्री ज्ञान सिंह ठाकुर एवं अध्यक्ष भारत सिंह खींची की तबीयत अब बिगड़ती जा रही है। संगठन द्वारा निजी डॉक्टर को बुलाकर दोनों कर्मचारियों का चेकअप कराया गया, जिसमें दोनों का ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल में कमी आई है। श्रमिकों के हित में तीन दिनों से भूख-प्यासे जंग लड़ रहे कर्मचारियों को देखने तक अब तक ना तो कोई प्रशासन का जवाबदार अधिकारी आया और ना ही कम्पनी प्रबंधन ने सुध ली।
कम्पनी द्वारा धरना प्रदर्शन की जासूसी की जा रही है और भी कम्पनी का श्रमिक इस प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है उसे कंपनी बाहर का रास्ता दिखा रही है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। संघ की मांग है कि जिन श्रमिकों को नवीन यूनियन गठन करने के कारण नौकरी से निकाला है, उन्हें नौकरी पर वापस लिया जाए।
सन फार्मा प्रबंधक एवं मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि संघ (पॉकेट यूनियन) द्वारा वेतन वृद्धि समझौता 25.6.2021 में अवैध तरीके से स्थाई श्रमिकों की नियुक्ति के समय मिलने वाला परिवर्तनशील महंगाई भत्ता बंद कर दिया गया जिसे तत्काल चालू किया जाए। श्रमिकों की वेतन वृद्धि असमान रूप से की गई है जबकि सभी श्रमिकों का कार्य निर्धारित एवं समान है। इसलिए सभी श्रमिकों की वेतनवृद्धि समान रूप से की जाए। कम्पनी में संघों का निर्वाचन कराया जाए। इस दौरान संघ के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता हड़ताल पर बैठेे हुए है।