उज्जैन, अग्निपथ। लंगर की गली स्थित दत्तमंदिर में उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. संतोष पंड्या ने कहा कि बैंक की शुरूआत में दरी बिछाकर उस पर बैठकर सेवा आरम्भ की आज बैंक सफलता के शिखर पर है, इसका श्रेय कुशल संचालक मण्डल तथा श्रेष्ठ प्रबंधन को जाता है।
इस अवसर पर महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सदस्य विजयशंकर शर्मा, पं. जियालाल शर्मा, पुरोहित संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, पुजारी संघ के अध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण जोशी, पूर्व संचालक जीवनलाल दिसावल, नारायण बाथली आदि ने बैंक परिवार के कार्यों की सराहना की।
अध्यक्षता करते हुये अनिलसिंह चंदेल ने कहा कि सेवा हमारा धर्म है, सेवा के मार्ग में बाधाये हमेशा आती है किन्तु जनमत के आगे उन्हें नतमस्तक होना ही पड़ता है।
कार्यक्रम का संचालन बैंक संचालक मंडल के सदस्य ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया। अतिथि परिचय पटनी बाजार शाखा के प्रबंधक विनोद पण्ड्या ने दिया।
इस अवसर पर बैंक के ग्राहक दीपक मित्तल, डॉ. योगेश दुबे, शिवनारायण अग्रवाल, पवन वैद्य, शैलेन्द्र वैद्य, शैलेंद्र व्यास, दिनेश पण्ड्या, ज्ञानेश्वर जोशी, अशोक त्रिवेदी, सोमनाथ मलहोत्रा, खटके गुरू, शिवनारायण कसेरा, रजाक भाई, सुरेन्द्र व्यास, पं. उमाकांत शुक्ला, सुरेंद्र शर्मा आदि का स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
बैंक संचालक नरेन्द्रसिंह तोमर, पुरुषोत्तम मिस्त्री, श्रीराम सांखला, डॉ. अजयशंकर जोशी, मोतीलाल निर्मल, उपाध्यक्ष निशा त्रिपाठी, प्रतिनिधि राजेश शास्त्री एवं उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक शाखा देवासगेट के प्रबंधक राजीव शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन संचालक एस.एन. शर्मा ने दिया। आभार मुख्य महाप्रबंधक एस.एन. सोमानी ने माना।