टीकाकरण महा अभियान के तहत 13 हजार से अधिक लोगों को लगाए कोरोनारोधी टीके

नलखेड़ा, अग्निपथ। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को मिटाने के लिए चलाए गए टीकाकरण महा अभियान के तहत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर 13 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए।

जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय यादव ने बताया कि शासन द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे प्रदेश में टीकाकरण महा अभियान चलाया गया था। जिसके अंतर्गत नलखेड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर 13 हजार 373 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। यादव ने बताया कि इस टीकाकरण महा अभियान में लोगों द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर उत्साह से भाग लेकर टीके के पहले व दूसरे डोज के टीके लगवाए गए।

Next Post

ठाकुर पेटलावद ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बने

Fri Aug 27 , 2021
पेटलावद। नगर परिषद के विधायक प्रतिनिधि जीवन सिंह ठाकुर को कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जीवन सिंह ठाकुर कांग्रेस के लिए लगातार सक्रिय हो कर कार्य कर रहे हैं और उनकी कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। कांग्रेस […]

Breaking News