पेटलावद, अग्निपथ। झाबुआ के नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सेयदुल अबरार अंसारी का पेटलावद न्यायालय में प्रथम बार आगमन होने पर पेटलावद अभिभाषक संघ एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के द्वारा जोरदार स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री अंसारी के साथ जिला विधिक सेवा समिति के जिला सचिव एवं अपर जिला व सत्र न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी का भी प्रथम बार आगमन होने पर स्वागत किया गया।
झाबुआ जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता का रतलाम स्थानांतरण होने के बाद देवास से स्थानांतरित होकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में मोहम्मद सेयदुल अबरार अंसारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत गुरुवार को पेटलावद आगमन हुआ। श्री मोहम्मद सेयदुल अबरार अंसारी के प्रथम आगमन पर पेटलावद अभिभाषक संघ के साथ ही न्यायिक कर्मचारी संघ पेटलावद के द्वारा न्यायालय परिसर में स्वागत और अभिनन्दन किया। जिसमें एडीजे झाबुआ लीलाधर सोलंकी एवं पेटलावद एडीजे जेसी राठौर, सिविल जज वर्ग 1 संजीव कटारे व राजेंद्र बर्मन की गरिमामय उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अंसारी और एडीजे लीलाधर सोलंकी का स्वागत न्यायाधीश एडीजे जैसी राठौर, न्यायाधीश संजीव कटारे ओर राजेंद्र बर्मन एवं पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित सहित अभिभाषक संघ के समस्त अधिकवक्ताओं के द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। स्वागत भाषण जज जेसी राठौर ने दिया। अध्यक्ष विनोद पुरोहित ओर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र चतुर्वेदी के द्वारा उदबोधन में व्यक्त करते हुए पेटलावद के अभिभाषकों की ओर से बेंच को हर कार्य में सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
पेटलावद न्यायालय परिसर में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में न्यायालय में पदस्थ न्यायिक कर्मचारी संघ झाबुआ जिलाध्यक्ष महेश नायक व कर्मचारीगण गेंदालाल देवड़ा, रमेश बसोड़, शैतान बिलवाल, गोपाल भाबर, पवन पाटीदार, विजय वसुनिया, शैलेष हिहोर, हीरालाल मुनिया, ओमप्रकाश, सुनील सिसोदिया, नीरज परते, राजेन्द्र भाबर, भरत मुनिया, बाबूसिंह वसुनिया, कीर्ति मरमट, रामलाल यादव, पार्वती परमार, शंकर बसोड़, धूलसिंग, दितीया परमार, कसना परमार, माधव राठौर, अशोक बसोड़, गजानंद येवले आदि ने भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अंसारी व अपर जिला जज श्री सोलंकी का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।
यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र शाह, राजेंद्र मूणत, अरुण कुमार शर्मा, अनिल कुमार देवड़ा, राहिल रजा मंसूरी, मनीष व्यास, विजेंद्र यादव, मनोज पुरोहित, अविनाश उपाध्याय, रवि राजपुरोहित, लक्ष्मीनारायण बैरागी, जितेंद्र जायसवाल, मीरा चौधरी, देवी सिंह बामनिया, दीपक बैरागी, संजय राठौर, नीलेश सिंह कुशवाह, रुपम पटवा, एमएस डोडिया, दुर्गेश पाटीदार, संजय राठौर, साहिलरजा मंसूरी, संजय भायल, मनीष गवली, आशीष परमार, ईश्वर परमार, कमलेश प्रजापत, खुशाल हिहोर, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पीएल चौहान, सुरेश जामोद सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अभिभाषक संघ के सचिव बलदेव सिंह राठौड़ ने किया। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने किया। पूरा कार्यक्रम सोश्पाल डिस्टेंस के नियमों के साथ सम्पन्न हुआ।