6 बदमाशों ने पूछताछ में कबूली बाइक चोरी की वारदात
उज्जैन, अग्निपथ। पेट्रोल पंप प्रबंधक के साथ हुई लूट का खुलासा शनिवार को पुलिस ने 6 बदमाशों के गिरफ्त में आने के बाद कर दिया है। बदमाशों से चोरी की बाइक का भी खुलासा हुआ है। लूट की वारदात का मास्टर माइंड गांव का ही बदमाश होना सामने आया है। जिसने अपने साथियों को बुलाकर पहले रैकी की थी।
भाटपचलाना थाना क्षेत्र के खरसोदकलां स्थित पेट्रोल पंप प्रबंधक दिलीप गहलोत को 6 बदमाशों ने 8 अगस्त को बडऩगर के ग्राम जांदला में रोकने के बाद रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। प्रबंधक की सूचना पर बडऩगर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। साइबर सेल टीम की मदद से पुलिस ने धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम पायकुंडा में रहने वाले रवि मेडा, गोपाल चंद्रवंशी और अर्जुन मालवीय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
तीनों बदमाशों ने देपालपुर के ग्राम भिंडोता में रहने वाले रहने वाले दुर्गेश राठौर और विकास मालवीय के साथ खरसोदकलां में रहने वाले मनोज मालवीय के साथ लूट की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों के साथियोंं को भी हिरासत मेंं लिया और लूट की राशि 1.20 लाख रुपए के साथ वारदात में प्रयुक्त 3 बाइक बरामद कर ली। मामले का खुलासा एएसपी डॉ. रवींद्र वर्मा ने किया।
इनकी रही भूमिका-लूट की वारदात करने वाले बदमाशों को पकडऩे में साइबर सेल टीम के साथ बडऩगर टीआई मनीष मिश्रा, एसआई केएस पाल, जितेन्द्र पाटीदार, एएसआई दिनेश निनामा, शैतानसिंह, आरक्षक महेश मौर्य नितेश, रुपेश पर्ले, मोतीलाल, विजय जाट, अशोक, हरीश की भूमिका सराहनीय रही है।
देपालपुर से चुराई थी बाइक
लूट की वारदात करने वाले बदमाशों से बरामद की गई तीन बाइक में से एक विकास मालवीय द्वारा देपालपुर से चुराया जाना सामने आया है। मामले की सूचना पुलिस द्वारा देपालपुर थाना पुलिस को दी गई है। वारदात के सभी अपने-अपने शहर भाग निकले थे, लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सायबर की मदद से गिरफ्तार किया।
मनोज वारदात का मास्टरमाइंड
पुलिस के अनुसार लूट की वारदात का मास्टर माइंड मनोज मालवीय है जो खरसोदकलां का रहने वाला है। उसे पेट्रोल पंप प्रबंधक के पैसे ले जाने की जानकारी थी। वह पूर्व में बाइक चोरी की वारदात में विकास मालवीय के साथ पकड़ा जा चुका है। उसने विकास को देपालपुर से बुलाकर पेट्रोल पंप प्रबंधक को लूटने की पूरी योजना बनाई थी और अपने चार साथियों को भी वारदात में शामिल कर लिया था। वारदात से पहले बदमाशों ने रैकी की थी और ग्राम जांदला पहुंच घर लौट रहे पंप प्रबंधक पर हमला कर बैग लूटकर भाग निकले थे।