तीनों पैनल ने निकाली जनसंपर्क रैली, वीडी मार्केट की हर दुकान पर प्रत्याशियों का हुआ स्वागत
उज्जैन् अग्निपथ। विक्रमादित्य मार्केट नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव आज उत्तर विधानसभा की दिशा तय करेंगे। आगामी चुनाव में व्यापारी समुदाय का क्या रुख रहेगा, इस चुनाव से संकेत मिलेंगे। हालांकि 3300 व्यापारी सदस्य 12 सदस्यों का चुनाव करेंगे। ये सभी सदस्य व्यापारी हैं और इनका अपना रुतवा हैं। सुबह से ही मार्केट से जुड़े व्यापारी जनसंपर्क अभियान में लग गए थे। डोल ढमाको के साथ चुनाव प्रचार देर शाम तक चलता रहा। समन्वय पैनल के 12 दावेदारा, विश्वास पैनल के पांच और स्वतंत्र पैनल के दो दावेदार मैदान में हैं।
माधव क्लब की प्रतिष्ठा भी दांव पर
पहली बार इस चुनाव में माधव क्लब से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारी भी सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। यह चुनाव उनकी प्रतिष्ठा से भी जुड़ गया है। क्योंकि इस चुनाव में माधव क्लब के शैलेष उर्फ बंटु कलवाडिया ने सीधे दावेदारी की है। शनिवार को जनसंपर्क रैली में अनेक माधव क्लब के व्यापारी समर्थन में निकले । व्यापारियों के बीच उनकी पैठ कितनी है इस चुनाव से साबित होगा और आने वाले उत्तर विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का रुख क्या रहेगा। हालांकि विधानसभा चुनाव में तत्कालिक मुद्दे और अन्य समीकरण काम करते हैं।
मनोरमा परिसर में होगा मतदान और मतगणना
आज सुबह मनोरमा परिसर में मतदान होगा। सुबह 9 बजे से चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। साथ ही साधारण सभा का आयोजन भी होगा। इसकी तैयारियां देर रात तक बैंक से जुड़े अफसर और चुनाव अधिकारी रघुवर पिपलाज के मार्गदर्शन में करते रहे। 31 अगस्त को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सोसायटी के लिए भेजे जाने वाले पदाधिकारियों के चयन के लिए सूचना जारी होगी और 4 सितंबर को इनका चुनाव होगा।