चोरी करते बदमाशों को रहवासियों ने घेरा दीवार फांदकर भागने में एक का पांव टूटा

Tala toda

दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल किया बरामद

महिदपुर, अग्निपथ। नगर के घाटी मोहल्ला में रहवासियों की सजगता से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। आधी रात को मौके पर भीड़ से घिर जाने के बाद दीवार कूदकर भागने के चक्कर में एक बदमाश का पैर टूट गया। इस दौरान दूसरा बदमाश वहां से तो फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से चोरी का माल बरामद किया गया है।

घाटी मोहल्ला निवासी मोहम्मद हारून पिता अहमदनूर छीपा एक दिन पूर्व ही परिवार सहित अहमदाबाद गए हैं। सूने मकान के दरवाजे पर लगे ताले को दो बदमाश शनिवार रविवार की मध्य रात्रि 3 बजे तोड़ रहे थे। ताला तोडऩे की आवाज आने पर सामने रहने वाली महिला ने गैलरी में आकर देखा तो बदमाश ताला तोड़ते दिखे। महिला ने इसकी सूचना अपने भाइयों को दी। भाइयों ने तत्काल मोहल्ले के अन्य साथियों को फोन लगाकर बाहर बुलवाया। इस दौरान चोर ताला तोडक़र घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

इस बीच मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा बाहर से लगाकर पुलिस को सूचना दी। लोगों ने मकान को घाटी मोहल्ला व पीछे भोईबाखल में घेर लिया। चोरी करने के बाद जब बदमाश वापस निकलने लगे तो दरवाजा बंद पाकर गैलरी में आए। यहां नीचे लोगों का हुजूम देखकर भागने का प्रयास करने लगे।

इनमें से एक आरोपी शेखर पड़ोसी के घर में कूदकर पीछे दरवाजे को खोलकर भाग निकला। जबकि दूसरा शहजाद दीवार से कूदकर भागने का प्रयास करने पर पैर तुड़ा बैठा। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने शहजाद को पकडक़र डायल 100 की सहायता से थाने पहुंचाया। जहां पर प्रारंभिक पूछताछ में ही शहजाद ने साथी का नाम व पता बता दिया। वहीं भीड़ में मौजूद युवक भी दोनों बदमाशों को जानते थे, ऐसे में रहवासियों की सहायता से पुलिस फरार दूसरे बदमाश शेखर को पकड़ कर थाने लाई व चोरी का माल बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार फरियादी मोहम्मद शरीफ छीपा की रिपोर्ट पर आरोपी शहजाद पिता सत्तार खान (23 वर्ष) निवासी दिलदारपुरा व शेखर निवासी इंदिरा कॉलोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 में प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही चोरों के पास से सोने की अंगूठी, कान के एरिंग, आर्टिफिशियल आभूषण आदि भी जब्त कर लिए हैं।

2 दिन पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ा था शहजाद

घटनास्थल पर आए पुलिस जवानों ने शहजाद को देखकर ही पहचान लिया व बताया कि इसे 2 दिन पूर्व भी रात्रि में घूमते हुए पाए जाने पर पकड़ा था व इसके पास से चाकू भी बरामद किया था। पुलिस ने अपने मोबाइल में शहजाद का फोटो भी लोगों को बताया।

नगर में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाएं

विगत कुछ दिनों से नगर में अचानक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। बदमाश सुने मकानों को निशाना बनाने के साथ-साथ घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी चुरा कर ले जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल उठ रहे है।

Next Post

फर्जी स्कूल के संचालक को बचाने की तैयारी में जिम्मेदार, संभागायुक्त उज्जैन से होगी शिकायत

Sun Aug 29 , 2021
शाजापुर, अग्निपथ। तीन वर्षों से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले फ्यूचर क्रिएशन एकेडमी के संचालक को शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी दोस्ताना निभाते हुए बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि गांव में जांच करने पहुंची टीम में शामिल ब्लॉक स्रोत समन्वयक […]