उज्जैन, अग्निपथ। शराब के नशे में हलवाई ने फांसी लगा ली। बीमारी से परेशान मजदूर ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। रविवार को दोनों ही मृतकों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मामला जांच में लिया है।
महाकाल थाने के एसआई गोपालसिंह राठौर ने बताया कि जयसिंहपुरा में रहने वाले नरेन्द्र पिता हीरालाल चौधरी (30) शनिवार देर रात घर में फांसी लगा ली थी। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नरेन्द्र हलवाई का काम करता था और शराब पीने का आदी था। नशे में उसने आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक की पत्नी मायके गई हुई है। देर रात पिता घर लौटे तो दरवाजा बंद था। खिडक़ी से देखने पर नरेन्द्र लटका हुआ मिला था। एसआई राठौर के अनसुार आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। जांच की जा रही है।
उपचार के दौरान हुई मौत
पंवासा थाना क्षेत्र के पांड्याखेड़ी में रहने वाले विकास पिता कमल मालवीय (23) ने सल्फास खा ली थी। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया था। देर रात मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया गया है। बताया जा रहा था कि मृतक पेट दर्द की बीमारी से परेशान था। लम्बे समय से उसका इलाज चल रहा था।