प्रदेश अध्यक्ष पर आपराधिक प्रकरण की जांच शुरू नहीं, करणी सेना करेगी विधानसभा का घेराव

कनसेर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

जावरा, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम कंसेर में क्षत्रियों की आन, बान और शान महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर कथित झूठा प्रकरण दर्ज करने की जांच वादे के
बाद भी नहीं किए जाने पर विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह झाला ने कहा कि अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ाने के मामले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को भी आरोपी बना लिया है। मौके से गिरफ्त में आए एक आरोपी के कहने पर बगैर जांच के ही उन पर झूठा केस दर्ज किया है। जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग संगठन ने विभिन्न स्तर पर की थी। बीते दिनों रतलाम में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर डीआईजी रतलाम से जांच कराने की घोषणा एडीजी ने की थी। लेकिन इसके बाद अब तक जांच नहीं हुई है। ऐसे में प्रशासन वादाखिलाफी कर रहा है। जल्द जांच शुरू नहीं की गई तो संगठन मप्र विधासभा का घेराव करेगा।

आर्थिक आधार पर आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट में हो बदलाव

झाला ने बताया कि सरकार ने हमें ऑफर दिया था कि राजपूत समाज के आप ही मालिक रहेंगे। आप ही विधायक रहेंगे आप ही सांसद रहेंगे। लेकिऩ हमने कहा हमें पद की जरूरत नहीं है। आप हमारे समाज के लिए आर्थिक रूप से आरक्षण लागू कर दीजिए और एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव कर दीजिए तथा हमको कुछ नहीं चाहिए।

Next Post

कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार, आश्रितों को मिले सहायता राशि

Mon Aug 30 , 2021
विधायक गुर्जर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र खाचरौद, अग्निपथ। कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। इससे लाखों लोग मौत के मुंह में चले गए हैं जिनके आश्रितों को सरकार सहायता राशि दे। यह मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को सदी […]