कनसेर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण
जावरा, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम कंसेर में क्षत्रियों की आन, बान और शान महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर कथित झूठा प्रकरण दर्ज करने की जांच वादे के
बाद भी नहीं किए जाने पर विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह झाला ने कहा कि अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ाने के मामले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को भी आरोपी बना लिया है। मौके से गिरफ्त में आए एक आरोपी के कहने पर बगैर जांच के ही उन पर झूठा केस दर्ज किया है। जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग संगठन ने विभिन्न स्तर पर की थी। बीते दिनों रतलाम में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर डीआईजी रतलाम से जांच कराने की घोषणा एडीजी ने की थी। लेकिन इसके बाद अब तक जांच नहीं हुई है। ऐसे में प्रशासन वादाखिलाफी कर रहा है। जल्द जांच शुरू नहीं की गई तो संगठन मप्र विधासभा का घेराव करेगा।
आर्थिक आधार पर आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट में हो बदलाव
झाला ने बताया कि सरकार ने हमें ऑफर दिया था कि राजपूत समाज के आप ही मालिक रहेंगे। आप ही विधायक रहेंगे आप ही सांसद रहेंगे। लेकिऩ हमने कहा हमें पद की जरूरत नहीं है। आप हमारे समाज के लिए आर्थिक रूप से आरक्षण लागू कर दीजिए और एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव कर दीजिए तथा हमको कुछ नहीं चाहिए।