कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार, आश्रितों को मिले सहायता राशि

विधायक गुर्जर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

खाचरौद, अग्निपथ। कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। इससे लाखों लोग मौत के मुंह में चले गए हैं जिनके आश्रितों को सरकार सहायता राशि दे।

यह मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को सदी की सबसे बड़ी आपदा बताते हुए कहा इस महामारी से लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। केन्द्र व राज्य सरकार की अनदेखी के कारण हजारों लोगों ने अपना जीवन बचाने के लिए जमीन-जायदाद, गहने, मकान आदि बेचकर इलाज कराया है। अब जीवन यापन करने के लिए इन परिवारों के के पास कुछ भी नहीं बचा है ऐसी स्थिति में उनका आने वाला भविष्य कैसे सुरक्षित हो इसकी चिंता सरकार को तत्काल करना चाहिए।

गुर्जर ने बताया कि र्तमान में देश के गरीब मजदूर, किसान एवं बेरोजगार लाखों लोग सरकार की ओर आशाभरी निगाह लगाए हैं। लेकिन सरकार की बेरूखी व अनदेखी के कारण इनके माथे पर चिंता की लकीरे दिखाई देती है।

गलत नीति से जा रही नौकरियां

गुर्जर ने आरोप लगाया कि बेलगाम महंगाई के बीच कोरोना के कारण छोटे-बडे उद्योगों ने केन्द्र की गलत नीति के कारण (उद्योग प्रबंधक की तानाशाही व सरकार का संवरक्षण के चलते) हजारों की संख्या में लोगों को नौकरियां छीनी जा चुकी है। केन्द्र सरकार को किसान हित, मजदूर हित, बेरोजगार लोगों तत्काल रोजगार देने, महंगाई पर लगाम लगाने, कोरोना से मरे लोगों को मुआवजा देने तथा कोरोना को राष्ट्रीय आपदा शीघ्र घोषित करने जैसे ज्वलंत मुद्दे पर गंभीरता से निर्णय देना चाहिए। वर्तमान में सरकार की रीति-नीति, व्यवहार से आमजन दुखी है। ऐसी ही स्थिति रही तो कांग्रेस पार्टी को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

Next Post

बदनावर क्षेत्र में तीन नवीन छात्रावास भवन स्वीकृत

Mon Aug 30 , 2021
बदनावर, अग्निपथ। प्रदेश के उद्योगमंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के प्रयासों से क्षेत्र में तीन आदिवासी छात्रावास भवनों की सौगात मिली है। जिनकी मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। जनजातीय कार्य विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर ग्राम कानवन, बिड़वाल एवं संदला के लिए […]