खाचरौद ग्रामीण बैंक में कार्यरत, होम आइसोलेट किया
उज्जैन, अग्निपथ। लगता है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का आगाज शुरू हो चुका है। उज्जैन निवासी एक बैंककर्मी सोमवार को पाजीटिव पाया गया। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की आरआर टीम ने उसको होम आइसोलेट किया है। उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। आज परिवार और बैंक के अन्य कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी की थी। अभी तक उज्जैन जिले में एक भी व्यक्ति दूसरी लहर के बाद पाजीटिव नहीं आ रहा था, लेकिन बुरी खबर सोमवार को सुनने को मिली जब उज्जैन के शिप्रा विहार निवासी बैंककर्मी पाजीटिव पाया गया। सूचना के बाद कोरोना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची की आरआर टीम शिप्रा विहार पहुंची और बैंककर्मी को होम आइसोलेट कर उसका उपचार शुरू किया गया।
बताया जाता है कि वह खाचरौद के ग्रामीण बैंक का कर्मी है और शिप्रा विहार में वह अकेला ही रहता है। उसका मूल निवास शाजापुर में है। आरआर टीम ने इंदौर और शाजापुर से आईं उनकी बहनों की भी सेंपलिंग की है। इसके साथ ही बैंककर्मियों के स्वाब के नमूने लिए गए हैं। आज इन सभी लोगों की रिपोर्ट भी आ जाएगी।
उमड़ती भीड़ न बन जाए कारण
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य तीज त्योहारों के अवसर पर बाजार में उमड़ रही भीड़ कहीं तीसरी लहर को न्यौता न दे दे, इस बात का डर जिला प्रशासन को है। हालांकि धार्मिक आस्था के चलते उसने फौरी तौर पर धार्मिक स्थलों को खोल तो दिया है, लेकिन आगामी समय में बाहर से आने वाले श्रद्धालु कोरोना संक्रमण को नहीं फैलायेंगे इस बात की गारंटी नहीं है।