उज्जैन, अग्निपथ। अनाज व्यापारी से हुई 20 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। धोखेबाजों की तलाश में टीम जयपुर जाएगी।
जावरा के रहने वाले अनाज व्यापारी राहुल पिता चंद्रप्रकाश की बडऩगर कृषि उपजमंडी के पास जमीन है। जिस पर वेयर हाऊस बनाने के लिये राहुल ने जयपुर की इंडस्ट्रीज को ठेका दिया था। जयपुर से इंडस्ट्रीज का मैनेजर मनोज गर्ग बडऩगर पहुंचा था। जिसने 20 लाख में काम पूरा करने की बात कही। उसने अपने इंडस्ट्रीज के मालिक राकेश अग्रवाल के नाम 20 लाख का चेक लिया और इडस्ट्रीज के खाते में जमा कर दिया।
काम शुरू करने के कुछ दिनों बाद वह भाग निकला। कई दिनों तक अनाज व्यापारी ने संपर्क किया, लेकिन मैनेजर और मालिक दोनों से बात नहीं हो पाई। उसने मामले की शिकायत बडऩगर थाने पर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी के साथ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इंडस्ट्रीज के मालिक और मैनेजर की तलाश में अब एक टीम जयपुर भेजी जाएगी।