असामाजित तत्वों ने शौर्य स्मारक तोड़ा, रायफल उखाड़ दी

आक्रोशित सिंधी समाजजनों ने की शिकायत, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

उज्जैन। सिंधी कॉलोनी उद्यान में स्थापित शौर्य स्मारक को असामाजिक देशद्रोही तत्वों द्वारा तोड़ दिये जाने से आक्रोश व्याप्त है। सिंधु सेवा मंडल धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा सीएसपी तथा नीलगंगा थाना पुलिस से शिकायत कर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

समाजसेवी दीपक बेलानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी उद्यान में स्थापित शौर्य स्मारक को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। यहां शहीदों के सम्मान में स्मारक के रूप में रायफल लगाई गई थी वह भी उखाड़ कर तोड़ दी गई। शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पेंडल को भी देशद्रोही तत्वों ने नुकसान पहुंचाया। इस स्थान पर विगत 26 वर्षों से अमर शहीद हेमू कालानी विचार मंच द्वारा शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम किये जाते हैं।

इस घटना से आक्रोशित ट्रस्ट अध्यक्ष किशनचंद भाटिया, अमर शहीद हेमू कलानी विचार मंच के संयोजक सुनील नवलानी, समाजसेवी दीपक बेलानी, सामाजिक कार्यकर्ता धनराज गहलोत नीलगंगा थाने पहुंचे तथा सीएसपी एवं थाना प्रभारी तरुण गुरिल को शिकायत कर शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

Next Post

राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा: उज्जैन के 18 खिलाड़ी अमेठी में दम दिखाएंगे

Wed Sep 1 , 2021
उज्जैन। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु उज्जैन जिला कुश्ती संघ द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल सम्पन्न । तीसरी अण्डर-23 सीनियर पुरूष फ्री स्टाईल, ग्रीको रोमन स्टाईल एवं महिला फ्री स्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता आगामी सितंबर 2021 में अमेठी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होनी है। जिसमें मध्यप्रदेश टीम के चयन हेतु मध्यप्रदेश एमोच्योर […]