उज्जैन/माकड़ोन। बैंक से रुपये निकालकर पिता-पुत्र को बाजार में खरीदारी करना मंहगा पड़ गया। बदमाशों ने बाइक की डिक्की में रखा 3.50 लाख रुपयों से भरा का बेग उड़ा दिया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
माकड़ोन में रहने वाला किसान देवनारायण पाटीदार अपने पुत्र हरिओम के साथ बुधवार दोपहर को यूको बैंक पहुंचा था। दोनों के खाते से 3.50 लाख रुपये निकाले और बाइक की डिक्की में बेग रख बाजार में खरीदारी के लिये पहुंच गये। पालीवाल ने झुमकी रोड पर एक दुकान के सामने बाइक रोकी और सामान का भाव पूछने के लिये चले गये। कुछ पल बाद ही लौटे तो बाइक की डिक्की में रखा रुपयों से भरा बेग गायब था।
दिनदहाड़े लाखों रुपयों का बेग चोरी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैंक से लेकर घटनास्थल तक लगे कैमरों के फुटेज देखे, इस दौरान सामने आया कि 2 बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में हरिओम पाटीदार की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
टीआई राघवेंद्र कुशवाह का कहना था कि जल्द ही वारदात करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। फुटेज सामने आये हैं। बदमाश आसपास क्षेत्र के रहने वाले हो सकते हैं। मामले की जांच के लिये सायबर टीम की मदद ली जा रही है।