उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के ठेकेदारों ने गुरुवार को कलेक्टर आशीषसिंह से मुलाकात कर बकाया भुगतान दिलाने की गुहार लगाई है। ठेकेदार संभागायुक्त संदीप यादव के कार्यालय पर भी पहुंचे। यहां संभागायुक्त से मुलाकात नहीं हो सकी तो उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
पिछले 15 दिनों से नगर निगम के ठेकेदार जनप्रतिनिधियों और नगर निगम आयुक्त के पास बकाया भुगतान पाने के लिए चक्कर काट रहे है। गुरुवार को सारे ठेकेदारों ने कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंचे। कोठी पैलेस पर पहुंचे नगर निगम के ठेकेदारों ने कलेक्टर आशीष सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से सभी ने डेढ़ साल से बकाया चल रहे भुगतान को कराने की मांग रखी।
ठेकेदारों ने बताया कि राज्यशासन से मिलने वाली सालाना ग्रांट की रकम यदि नगर निगम को जल्द मिल जाती है तो ठेकेदारों को भुगतान आसानी से हो जाएगा। कलेक्टर ने इन्हें आश्वस्त किया है कि वे शासन स्तर पर इस मामले में बात करेंगे। नगर निगम के 80 से ज्यादा ठेकेदारों के करीब 60 करोड़ रुपए पिछले डेढ़ साल से बाकी चल रहे है। आयुक्त क्षितिज सिंघल ने पिछले साल जुलाई-अगस्त का 25 प्रतिशत भुगतान रीलिज किया लेकिन इसके आगे केवल आश्वासन ही मिल सका।