बदमाशों ने फिर चुराए मवेशी
कायथा, अग्निपथ। गांव के बीचोबीच कुंड मोहल्ला में चोरो ने एक घर में सेंध लगाते हुए चार भैंस चुरा ली। बदमाशों ने मकान के पिछले हिस्से में बंधी भैंसों को इस तरह चुराया कि अगले हिस्से में सो रहे परिवार को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस के अनुसार कुड मोहल्ला निवासी नागेंद्रसिंह सिसौदिया कृषि एवं भैंस के दूध का धंधा कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। बुधवार रात को नागेंद्र सिंह 11 बजे भैंसों को पानी पिला कर मकान के अगले हिस्से में सो गए। गुरुवार सुबह 4 बजे जब दूध निकालने के लिए गए तब चारों भैंस और भैंस का एक का बच्चा गायब थे। नागेंद्र सिंह द्वारा परिजनों को सूचित कर आसपास के क्षेत्रों जंगल में ढूंढा लेकिन भैंसों का कहीं पता नहीं चला चोरी गए मवेशियों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। काफी खोजबीन करने के बाद जब भैंस नहीं मिल पाई तब नागेंद्र सिंह द्वारा थाना कायथा में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
30 फीट गहरी खाई में से उतारकर ले गए मवेशी
बताया जा रहा है कि चोरों ने जिस घर में वारदात को अंजाम दिया उसके पिछले हिस्से में नाला और वहीं करीब 30 फीट गहरी खाई है। चोरों द्वारा नाले की तरफ इस गहरी खाई में भैंसों को उतारकर चुरा ले गए।\
पहले भी हुई मवेशी चोरी, आरोपियों का पता नहीं
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी नगर में लगभग आधा दर्जन स्थानों से शातिर बदमाशों द्वारा मवेशियों की चोरी कर ली गई थी लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई। कुछ माह पूर्व श्रीराम वेयरहाउस के सामने से भी 4 भैंस चोरी हो गई थी। तब गांव के लोगों ने रैली निकालकर थाने का घेराव कर दिया था।
घेराव के बाद पुलिस ने तत्परता पूर्व कार्रवाई करते हुए चोरी गए मवेशियों को माकड़ौन के पास से बरामद कर लिया था लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ पाए थे। पुलिस के ढुलमुल रवैया से मवेशी चोरों के हौसले बुलंद है।