कोरोना से सुरक्षा के लिए हो पुख्ता इंतजाम : सिंधिया

yashodhar raje scindia in nalkheda

नलखेड़ा में प्रभारी मंत्री ने ली आगर जिले के अधिकारियों की बैठक

नलखेड़ा, अग्निपथ। आगर जिले की आमजनता को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बचाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की जाए। संक्रमण की संभावित लहर से निपटने के लिए जिले में सभी सामग्री की व्यवस्था एवं उपलब्धता पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु पूरी तरह टीकाकरण किया जाए। जिन्होंने पहला डोज लगवा लिया है तथा नियत अवधि के बाद दूसरा डोज लगाने से वंचित है उनका प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाकर सुरक्षा कवच प्रदान करें। जो पहला डोज लगाने से वंचित है उन्हें खोजकर टीकाकरण करें। टीकाकरण के डोज वेस्टेज न हो, इस पर विशेष ध्यान रखें।

यह निर्देश खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा आगर जिले की प्रभारी मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने गुरुवार को नलखेड़ा में आगर मालवा जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। श्रीनाथ मंदिर नलखेड़ा में बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रखी जाए, ब्लड बैंक के सुचारू संचालन में जो कमियाँ है, आगामी मंगलवार तक उसकी लिखित में जानकारी भेजी जाए। प्रभारी मंत्री ने बैठक में ऑक्सीजन प्लांट एवं संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी ली और तैयारियों की सराहना की। बैठक में सांसद रोड़मल नागर, विधायक राणा विक्रमसिंह, एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Nalkheda Officers meeting with scindia 0209201
प्रभारी मंत्री सिंधिया की बैठक में मौजूद अधिकारी।

प्रभारी मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आगर-मालवा जिले को प्रदेश में नम्बर-वन बनाएं। मैदानी स्तर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करें।कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों में कोई पात्र हितग्राही नहीं छूट इसके लिए आगामी दस दिवस में सर्वे की कार्यवाही पूर्ण करें।

खपत के अनुसार ही लें बिजली बिल

प्रभारी मंत्री जिले में अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य सतत् जारी रखने, शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमणों को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को उपभोक्ताओं से खपत अनुसार ही बिजली बिल की वसूली की हिदायत दी। साथ ही माँ बगुलामुखी मंदिर में शेड एवं पेबर लगवाने का काम प्राथमिकता से करने को कहा।

जनप्रतिनिधि, जिले की कोई समस्या बताएं, तो प्राथमिकता से करें निराकरण

प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि जिले में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य अच्छा तालमेल रखें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में जिले के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले से संबंधित कोई भी समस्या बताई जाये तो, संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से निरकारण करें। साथ ही उसकी वस्तुस्थिति की जानकारी से अवगत करवाएं।

मां बगलामुखी से की प्रदेश में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना

गुरुवार को गुरुवार को प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तथा आगर जिले के प्रभारी मंत्री यशोधराराजे सिंधिया विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर यहां पहुंची तो मां बगलामुखी की पूजा अर्चना कर प्रदेश मे सुख समृद्धि की कामना की। सिंधिया के मां बगलामुखी मंदिर पहुंचने पर क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

फसल नुकसानी के सर्वे के लिए सोमवार से गांवों में जाए राजस्व अमला

सिंधिया ने कहा कि जिले में खराब हुई सोयाबीन फसल की नुकसानी का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग का मैदानी अमले सभी गांवों का भ्रमण कर सही स्थिति बताएं, ताकि प्रभावित किसानों की मदद की जा सकें। उन्होंने आगामी सोमवार से गांवों में भ्रमण प्रारंभ कर फसल का सर्वे करवाने के निर्देष राजस्व अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि हितग्राही यदि मुआवजे संबंधित आवेदन देते है, तो संबंधित अधिकारी उसका समय-सीमा में निराकरण करें। आवेदन का निराकरण होना है, तो हितग्राही को सूचना दे कि कितने समय में होगा, यदि नहीं होना है तो कारण सहित मना करे। अनावष्यक रूप से किसी भी हितग्राही को परेशान न होने दिया जाए।

Next Post

34 पेटी शराब ले जा रही कार को रोका तो ड्रायवर ने शासकीय वाहन को मारी टक्कर

Thu Sep 2 , 2021
दो गिरफ्तार, ड्राइवर फरार, सवा लाख की शराब जब्त बडऩगर, अग्निपथ। शराब के अवैध परिवहन के मामले में पुलिस ने इंदौर जिले के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब सवा लाख रुपये की देशी शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब परिवहन के लिए इस्तेमाल की जा […]