गांवों में रोज रात बिजली बंद रहने से बढ़ रही चोरी की वारदातें

किसान कांग्रेस नेताओं ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

खाचरौद, अग्निपथ। खाचरौद-नागदा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रोज रात बिजली कटौती की जा रही है। घंटों बिजली गुल रहने से गांवों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

यह आरोप किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह गुर्जर व पूर्व जनपद पंचायत सदस्य रामलाल मुकाती ने लगाया है। उन्होंने इलाके की इस महती समस्या को लेकर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा। इसमें बताया कि घंटों बिजली कटौती के चलते मच्छरों के प्रकोप ने लोगों की नींद छीन ली है। नेताद्वय ने बताया कि बिजली बंद रहने से चोरों को चोरी करने में आसानी हो रही है, गांव में ट्रैक्टर-ट्राली, टू व्हीलर, कृषि पंपो और शासकीय भवनों में लगे कंप्यूटर, गैस टंकी, खाद्यान्न आदि की चोरी हो रही है।

नेतादय ने बताया कि ग्राम बरखेड़ा जावरा के दोनों मंदिरों में 1 वर्ष पूर्व हुई चोरी का पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है। खाचरौद चामुंडा माता व खेड़ापति हनुमान की चोरी का भी कोई अता पता नहीं है। यदि किसी मंत्री ,सांसद या नेता के यहां चोरी होती हे तो पुलिस बिना भोजन पानी किये ही चोरों को पकड़ लेती है। लेकिन गांव की ओर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है।

गांव में भारी गंदगी पसरी होने, पानी, कीचड़ का मकडज़ाल फैला है। जिस कारण मच्छरों का भारी प्रकोप है। लोग बुखार डेंगू जैसे रोग से पीडि़त हैं। ऐसे में रोज बिजली कटौती करना ग्रामीण जनों के साथ अन्याय है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि शीघ्र ही बिजली कटौती बंद नहीं की तो किसान शासन व बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।

 

Next Post

बेरोजगारी को लेकर सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

Thu Sep 2 , 2021
हरदा, अग्निपथ। बंदियां समाज के युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर कुछ बंधिया (गिहारा) समाज हरदा जिला युवा कार्यकारिणी के सदस्यों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज के युवाओं की रोजगार संबंधित समस्याओं के विषयों पर अवगत कराया। ज्ञापन देने वालों में विनोद […]
harda gyapan