उज्जैन के 123 पुरुष एवं 23 महिला खिलाडियों ने भी की सहभागिता
उज्जैन। उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक प्रेमसिंह यादव, मार्गदर्शक शैलेंद्र व्यास के मार्गदर्शन मे जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा का आयोजन विक्रम विश्व विद्यालय के स्पोट्र्स कांप्लेक्स में किया गया।
एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष जयसिंह यादव, सचिव कमल नंदवाना ने संयुक्त रुप से बताया कि स्वस्थ संसार की महिला पॉवर लिफ्टर कनिष्का शर्मा ने बैंच प्रेस, स्क्वाटए डेड लिफ्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 225 किलो ग्राम वजन लिफ्ट कर स्ट्रांग वूमेन के खिताब पर कब्जा जमाकर श्रेष्ठता सिद्ध की। वहीं पुरुष वर्ग में उज्जैन के निलेश शिंदे ने 385 किलो ग्राम वजन लिफ्ट कर स्ट्रांग मेन के खिताब पर अधिकार सिद्ध किया।
चैंपियनशिप में बडऩगर, तराना, नागदा, ताजपुर, लेकोडा, उज्जैन के 123 पुरुष एवं 23 महिला शक्ति उत्तोलकों ने सहभागिता की। प्रात: से देर रात्रि तक रोचक मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने शारीरिक शक्ति का उम्दा प्रदर्शन विभिन्न वजन विभागों के लिए किया। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आगामी 23.26 सितंबर माह में बडऩगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में सहभागिता हेतु उज्जैन जिले की महिला-पुरुष टीम का सिलेक्शन किया गया।
स्पर्धा के चीफ रेफरी पूर्व मिस्टर इंडिया जितेन्द्र सिंह कुशवाहए बलराम यादव, शोएब कुरैशी, अभिषेक सिंह राठौर, आनंद सोलंकी, राजेश भारतीय, अनिल चावंड, नरेंद्र मालवीय, परवेज खान, लखन पोरवाल, अरविंद शुक्ला, आनंद सोलंकी, लोडर रवि मालवीय, दीपक सिंह राजपूत, आनंद नागर रहे।
महिला वर्ग में सब जूनियर वर्ग में टियारा राणा, रोशनी, पूजा राणा, चरणजीत कौर, रानू सिसोदिया, जूनियर वर्ग में कनिष्का शर्मा, जया विश्वकर्मा, शिवानी राठौर, खुशबू कालरा, प्राची गहलोत, सीनियर वर्ग में पालक रावत, आयुषी शर्मा का चयन हुआ।
वहीं पुरुष वर्ग में जूनियर वर्ग में निलेश शिंदे, रोहित शुक्ला, युवराज सिंह उटवाल, महक राठौर, साहिल चोपरिया, मौलिक पटेल, आदित्य मेहता, अनीश यादव, आयुष चौधरी, विशाल पटेल,
सब जूनियर वर्ग में मोहित भाटी, अर्पित चौधरी, निलेश ऊंटवाल,देव राठौर,आयुष चौधरी, यवन अली, सावन लोट, नवीन वाघेला, अनुभव शुक्ला, मोहित दत्ता, बबलू जायसवाल, देवेंद्र प्रजापति, दर्पण सचदेव, सीनियर वर्ग में तेजस उपाध्याय, हितेश जाट, रूपेश मालवीय, सौदान सिंह चौहान, ऋषभ यादव, यश जोशी, आमिर मोहम्मद, चंदन पाल, संस्कार श्रीवास, निखिल शर्मा, मास्टर्स वर्ग में अरविंद शुक्ला, संजय ऊंटवाल, सज्जाद हुसैन, राजेंद्र प्रजापति, राजेंद्र सिंह कुशवाह थे। पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि फिजिकल एजुकेशन के डायरेक्टर राज बोरिया, स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव रहे। संचालन नरेंद्र मालवीय द्वारा किया गया।