इंजीनियर और सुपरवाईजर की लापरवाही से हुई थी वकील की मौत, केस दर्ज

टाटा ने दे रखा है पेटी कांट्रेक्ट पर काम

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर गेट पर करीब छह माह पहले हुई वकील की मौत आरएन इंफ्रास्टेक्चर की लापरवाहीं के कारण हुई थी। मामले में महाकाल पुलिस ने कंपनी इंजीनियर व सुपरवाइजर पर केस दर्ज कर दिया है।गौरतलब है क्षीरसागर निवासी युवा वकील अक्षत पिता उमेश शर्मा (24) 28 फरवरी की रात 1.40 बजे बुलेट से घर जा रहे थे। इंदौरगेट पर अव्यवस्थित बने सीवरेज चेंबर से बुलेट के टकराने पर वह उछलकर डिवाइडर से टकरा गए थे, जिससे उनकी मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया था। मामले की जांच के लिए एसआई राजेंद्र जाधव ने क्षेत्र के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज निकालकर प्रायवेट इंजीनियर से चेंबर के मापदंड का परीक्षण करवाया। अमानक निर्माण के कारण घटना होना पाया जाने पर उन्होंने आरएन इंफ्राटेक्चर कंपनी के इंजीनियर चित्तोडग़ढ़ स्थित रावत भाटा हाल मुकाम ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी जुबैर पिता मंजूर अहमद व सुपरवाईजर गुना निवासी अनवर पिता रफीक पर धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर दिया। पुलिस दोनों को जल्द गिरफ्तार करेगी।

टाटा का नाम, आरएन का काम
सर्वविदित है शहर में सीवरेज लाइन का कांट्रेक्ट टाटा प्रोजेक्ट ने ले रखा है,लेकिन कंपनी ने काम खुद करने की जगह अन्य कंपनियों को पेटी कांट्रेक्ट पर दे दिया। घटना के बाद पुलिस ने नगर निगम से जानकारी मांगी तो पता चला इंदौरगेट क्षेत्र में आरएन इंफ्रास्ट्रक्चर ने काम ले रखा। कंपनी जानकारी मिलने पर पुलिस ने इंजीनियर व सुपरवाइजर पर केस दर्ज कर दिया।

अब हो सकता है सुधार

याद रहे सीवरेज प्लान के लिए कंपनी ने पूरे शहर को खोद डाला, लेकिन मरम्मत के नाम पर अधिकांश जगह घटिया काम किया, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। शिकायतों के बाद भी सुधार नहीं होता, लेकिन वकील की मौत के मामले में केस दर्ज के बाद शायद जिम्मेदारों को सबक मिल सकता है।

Next Post

दुष्कर्म के आरोप में फरार विधायक पुत्र के लगे पोस्टर, 5 हजार का इनाम है घोषित

Fri Sep 3 , 2021
अग्रिम जमानत हो चुकी है खारिज, कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुआ, तो उसकी संपत्ति होगी कुर्क उज्जैन,अग्निपथ। 5 माह से फरार बडऩगर कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे की मुसीबत और भी बढ़ सकती है। इंदौर पुलिस द्वारा बडऩगर जाकर दुष्कर्म में फरार आरोपी करण के जगह-जगह पोस्टर चिपकाए […]