उज्जैन,अग्निपथ।देवासरोड पर अज्ञात बदमाश ने पांच कुत्तो को एसिड डालकर मार डाला। घटना से क्षेत्रवासी सकते में आ गए। जानकारी मिलते ही पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) टीम ने आकर एसपी को शिकायत की। मामले में शुक्रवार शाम नागझिरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक नागझिरी के समीप स्थित महालक्ष्मी नगर में गुरुवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने पांच कुत्तों के मुंह पर एसिड डाल दिया। सुबह कुत्तों को तडफ़ते देख धर्मेंद्र पिता ब्रजराज परिहार क्षेत्रवासियों के साथ कुत्तों को लेकर लालपुर पशु चिकित्सालय ले गए। यहां इलाज के बावजूद कुत्तों को नहीं बचाया जा सका। सूचना मिलते ही इंदौर से मेनका गांधी की संस्था पीएफए की इंदौर की पदाधिकारी प्रियांशु जैन आई और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से शिकायत की। मामले में शुक्रवार शाम पुलिस ने धर्मेंद्र की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कुत्तों की इस तरह से हत्या का शहर में संभवत: यह पहला मामला है।