कायथा, अग्निपथ। थाना अंतर्गत लगने वाले समीपस्थ ग्राम सुमरा खेड़ा निवासी नंदकिशोर पांचाल ने विगत दिवस सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी वही नंदकिशोर की आत्महत्या के बाद परिजनों ने नंदकिशोर पांचाल के ससुराल वालों पर नंदकिशोर को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है
इस संबंध में मृतक के भाई गोपाल उर्फ कल्लू पांचाल ने बताया कि नंदकिशोर पांचाल का विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व मान कुंड मैं हुआ था कुछ समय बाद ही नंदकिशोर अपनी पत्नी के साथ देवास में किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने लगा था। उसके बाद से ही मेरे भाई नंद किशोर पांचाल की पारिवारिक जिंदगी में ससुराल वालों की दखलअंदाजी बहुत ज्यादा हो गई थी जिसके बाद से ही नंदकिशोर परेशान रहने लगा था नंदकिशोर के ससुराल पक्ष की ओर से उसकी बड़ सास और साली नंदकिशोर की महीने की होने वाली कमाई को लेकर ताने मारती रहती थी और कहती थी कि तुमने तुम्हारी जिंदगी में कुछ नहीं किया एक मकान तक नही बना सके यहां तक कि नंदकिशोर को इतना परेशान कर दिया था कि उसे सुमराखेडा स्थित अपने परिजनों से बातचीत तक नहीं करने दी जाती थी।
इसी से नंदकिशोर आहत रहने लगा नंदकिशोर की परेशानी जब हद से गुजर गई तो ससुराल वालों के विरोध के बावजूद अपने गांव समराखेड़ा आया हुआ था वहां से वह अपने मामा के घर चला गया। 31 अगस्त को मामा के घर आते समय लक्ष्मीपुरा फंटे पर उतर कर नंदकिशोर ने सल्फास की गोलियां खा ली राह चलते कुछ लोगों ने नंदकिशोर के परिजनों को सूचना दी परिजनों द्वारा आनन-फानन में नंदकिशोर को तराना अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक का एक 3 साल का बेटा भी है वहीं मृतक नंदकिशोर के पास से सल्फास की डिब्बी और सुसाइड नोट भी मिला है।
कार्रवाई होगी
मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, जांच के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी ।
प्रदीप सिंह राजपूत
थाना प्रभारी, कायथा