रुपये की बात पर विवाद में युवक की हत्या : आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, दो वाहन भी किए जब्त

पेटलावद,अग्निपथ। 3 सितम्बर की रात साढ़े 9 बजे जितेन्द्र पिता शिवपुरी गोस्वामी (32) निवासी खामडीपाड़ा जो कि काना जायसवाल निवासी खामडीपाड़ा की दुकान पर किराना सामान लेने जा रहा था कि उसी दौरान वहां पर जितेन्द्र के साथ गाड़ी रोकने की बात को लेकर सुरेश, भूरालाल, चैनराम और हरीराम द्वारा गाली-गलौज कर जितेन्द्र के साथ चारों ने मिलकर मारपीट की।

जितेन्द्र को बचाने के लिए फरियादी राहुल गोस्वामी एवं उसके पिता शिवपुरी गोस्वामी बीच-बचाव के लिए आए तो उनको भी पत्थर से मारा गया। मारपीट करने से जितेन्द्र गोस्वामी को गंभीर चोट आने से फरियादी राहुल गोस्वामी और उसके पिता शिवपुरी गोस्वामी जितेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद लेकर आए। किन्तु अस्पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र गोस्वामी की मौत हो गई। जिस पर थाना पेटलावद में मर्ग कायमी उपरांत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

जब मृतक का पीएम करवाया गया तो पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु लीवर एवं हार्ट में आई प्राणघातक चोट होना लेख किया गया। मृतक जितेन्द्र के साथ जान से मारने के आशय से लात-घूंसों से मारपीट कर हत्या करने जैसी गंभीर घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जिस पर थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा तत्काल ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आरोपियों के गांव में एक दर्जन जगहों पर दबिश दी गई। आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में थे।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि गाड़ी रोककर पैसे मांगने की बात को लेकर हुए विवाद में लात-घंूसों एवं पत्थरों से मारपीट कर हत्या कर दी गई। उसके बाद मारूति अल्टो कार नंबर एमपी 9 सी 4375 एवं पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 43 जीबी 2050 में बैठकर भाग गए। हत्या के आरोप में सुरेश पिता शंकर गोडोलिया निवासी बाछीखेड़ा, भूरालाल पिता दयाराम गोडोलिया निवासी बाछीखेड़ा, चैनराम पिता पप्पू गोडोलिया निवासी बाछीखेड़ा और हरीराम पिता कवरा वसुनिया निवासी हवारुंडा को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों से एक मारुति अल्टो कार क्रमांक एमपी 9 सी 4375 सहित पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 43 जीबी 2050 और घटना में प्रयुक्त खून लगा पत्थर एवं ईट जब्त की गई।

Next Post

लैब स्थापित होने से पहले ही, छत टपकना शुरू!

Sat Sep 4 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। मप्र पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी एक अत्याधुनिक लैब स्थापित करने जा रही है। शंकरपुर में यह मीटर टेस्टिंग लैब बनेगी। जिसके लिए एक नया भवन बनाया गया है। पुरानी टेस्ट लैब से सटकर ही भवन निर्माण हुआ है। जिसमें ठेकेदार की मेहरबानी से, भवन के पूर्ण होते ही […]