सस्ता किराना देने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की लगाई चपत, केस दर्ज

गुजरात के शातिर ने 20 लोगों को बनाया शिकार

उज्जैन,अग्निपथ। सस्ता किराना सामान लेने के चक्कर में शहर के 20 लोग ठगी का शिकार हो गए। गुजरात के एक शातिर ने देवास रोड पर दुकान खोलकर उन्हें 25 लाख रुपए की चपत लगा दी।

नागझिारी पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद निवासी नासिर उर्फ जाकिर हुसैन पिता अजीर बाघवाला कुछ माह पहले आया था। यहां उसने देवासरोड स्थित कल्पपत्रों एक्सटेंशन में किराए से मकान लेकर कोठारी ट्रेडर्स नाम से थोक किराना सामान देने की दुकान डाल ली। बाजार से सस्ता सामान मिलने के कारण शहर से कई छोटे व्यापारी उससे सामान खरीदने लगे। नासिर ने 3-4 माह तो सस्ता सामान देने के बाद माल मंगवाने के नाम पर लोगों से एडवांस मांगे। करीब 20 लोगों ने सस्ते सामान की लालच में लगभग 25 लाख रुपए उसे दे दिए। बड़ी राशि हाथ आते ही नासिर रातो-रात मकान खाली कर चंपत हो गया। नासिर के लापता होने पर ठगी का रुपए देने वालों ने पहले उसे खोजा। नहीं मिलने पर 6 सितंबर को थाने में आवेदन दिया। पुलिस ने मंगलवार को नासिर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया। पुलिस की टीम अब उसे खोजने गुजरात जाएगी।

लालच में पहले भी हुए शिकार
खास बात यह है कि शहर में ठगी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी निवेश, आईडी पर क्लिक कर लाखों रुपए कमाने, कम समय में दोगुनी तिगुनी राशि करने, लॅकी ड्रा में लाखों के उपहार देने के नाम पर शातिरों ने शहर के लोगों को चूना लगाया है। बावजूद लोग आए दिन ठगों का शिकार बनते रहते हैं।

Next Post

ठगी के केस में भाजपा नेता शंका के घेरे में, बन सकते हैं आठ आरोपी

Tue Sep 7 , 2021
मामला: आंजना समाजजनों से हुई ठगी का,तीन आरोपी जा चुके हैं जेल उज्जैन,अग्निपथ। आंजना समाजजनों से हुई करोड़ों की ठगी के प्रकरण में नया मोड़ आता नजर आ रहा है। तीन माह पहले दर्ज केस में बैंक रिकार्ड के आधार पर पुलिस एक भाजपा नेता सहित आठ शिकातयकर्ताओं को भी […]

Breaking News