किसानों की मांग : लागत के आधार पर उपज का लाभकारी मूल्य दिए जाने के लिए कठोर कानून बनाएं

8 सितंबर को मेला कार्यालय के बाहर धरना देंगे किसान

उज्जैन, अग्निपथ। किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जाने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कोठी रोड स्थित सिंहस्थ मेला कार्यालय के बाहर भारतीय किसान संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता भारतसिंह बैस ने बताया कि भारतीय किसान संघ के 11 अगस्त 2021 के ज्ञापन में प्रधानमंत्री को इस बाबत आग्रह किया गया था कि देशभर के किसानों में आक्रोश एवं अशांति का मुख्य कारण जो बना हुआ है वह है, किसानों को उनकी उपज का लागत आधारित लाभकारी मूल्य नहीं मिलना। न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद मंडियों में किसानों की उपज उससे कम मूल्य मे बिकती है।

कृषि उत्पादों के मूल्य को हमेशा नियंत्रित रखा गया, जिससे स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकी। अब कृषि आदान तो महंगे होते जा रहे हैं, परंतु न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत पीछे छूट गया है। किसानों को आदान पूर्तिकर्ता, उनकी उपज का व्यापार करने वाले तथा उद्योग चलाने वाले, सभी तो फल फूल रहे हैं। लेकिन स्वयं किसान कर्जदार व गरीब से और गरीब होता जा रहा है। भारत का किसान अपने राष्ट्रीय दायित्व को भली- भांति समझता हैै, इसलिए उक्त ज्ञापन के माध्यम से सरकार को आगाह किया गया था और सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा में किसानों ने 31 अगस्त तक इंतजार किया, लेकिन खेद है, उस पर कोई जवाब नही आया।

ऐसे में भारतीय किसान संघ द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 8 सितंबर को उज्जैन सहित सभी जिला केन्द्रों पर कोविड़ नियम पालन के साथ धरना-प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर्स के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये जायेगें। जिससे किसानों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक निर्णय की सूचना या यह स्पष्ट किया जाए।

Next Post

सस्ता किराना देने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की लगाई चपत, केस दर्ज

Tue Sep 7 , 2021
गुजरात के शातिर ने 20 लोगों को बनाया शिकार उज्जैन,अग्निपथ। सस्ता किराना सामान लेने के चक्कर में शहर के 20 लोग ठगी का शिकार हो गए। गुजरात के एक शातिर ने देवास रोड पर दुकान खोलकर उन्हें 25 लाख रुपए की चपत लगा दी। नागझिारी पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद निवासी […]