नलखेड़ा, अग्निपथ। किसानों के हित के लिए सड़क पर भी उतरना पड़े तो हम निश्चित तौर पर सड़क पर उतरेंगे हम सरकार से किसानों की मांगों को लेकर पहले ज्ञापन के माध्यम से मांग करेंगे उसके बाद भी अगर किसानों की मांग नहीं मानी जाती तो हम आंदोलन करने से विचलित नहीं होंगे।
यह बात किसान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष लाला बलरामसिंह ने कही। वे मंगलवार को यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाला बलरामसिंह को किसान कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पूर्व विधायक वल्लभभाई अंबावतिया द्वारा भारत माता स्कूल में स्वागत समारोह आयोजित कर पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया। पूर्व विधायक अंबावतिया द्वारा लाला बलरामसिंह, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता पारस सकलेचा का साफा बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में लाला बलरामसिंह ने कहा कि पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक वल्लभभाई अंबावतिया ने कहा की प्रदेश सरकार कृत्रिम बिजली संकट पैदा कर बिजली कंपनी को निजी हाथों में देने की योजना बना रही है इसीलिए पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है जबकि सरकार द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि पानी एवं कोयले की कमी के कारण बिजली संकट पैदा हो गया है जबकि पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है लगभग सभी जलाशय लबालब हो चुके हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा से उत्पन्न हो रही बिजली निजी कंपनियों को बेची जा रही है और प्रदेश की जनता को अंधेरे की ओर धकेला जा रहा है
यह सरकार की बिजली कंपनी को निजी हाथों में देने की योजना है उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चल पड़े हैं वह भी प्रदेश को निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनेसिंह गोठड़ा, नगर अध्यक्ष वहीद मेंव, समर्थ अंबावतिया, नंदकिशोर पाटीदार, अकबर बोहरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।