भाजपा में ईमानदार उपेक्षित,दलाल सक्रिय -सोनी

तराना। भाजपा संगठन मे दलाल सक्रिय हैं और इन्हें बढावा देकर ईमानदार कार्यकर्ताओ की उपेक्ष करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट किशोर कुमार सोनी (पंजाबी) ने भाजपा सरकार को भी कठघरे में लेते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं है। जिसका खमियाजा जनता भोग रही है। एडवोकेट किशोर कुमार सोनी ने कहा कि उज्जैन जिले से मोहन यादव केबिनेट मंत्री है और अनिल फिरोजिया सांसद है, कार्यकर्ताओ को इन पर गर्व है परन्त राजस्व विभाग के आला अफसरो को अपने भ्रष्ट आचरण मे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपने राजस्व विभाग के बड़े न्यायालयों मे स्टे आर्डर के लिए 75000रू तक मांग की जारही है और इस भ्रष्टाचार पर सरकार का कोई अंकुश नही है। फैसले के नाम पर भी लाखो रूपये की सौदेबाजी इस विभाग मे जारी है। राजस्व के बाबू 25 हजार रुपए और अधिकारी को लाखों की मांग रहती है।

भाजपा की सरकार के समय लोग असंतुष्ट होते नजर आरहे है। क्या सरकार राजस्व विभाग के आला अधिकारयो व कर्मचारियो के यंहा छापेमारी कार्यवाई करवा कर भ्रष्टाचार से एकत्र काली कमाई का भंडाफोड करेगी। एडवोकेट सोनी ने संगठन मे भी अवसर वादियो को पद दिये जाने दलालो को महत्व और ईमानदार कार्यकर्ताओ की अनदेखी व उपेक्षा के कारण आने वाले किसी भी चुनाव मे पार्टी को मात ही मिलने की बात कही। सोनी ने कहा कि वक्त रहते संगठन से दलालो और अवसरवादियो को दूर नही किया तो परिणाम अच्छे नही आने वाले वही आपने शासन से भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत राजस्व विजिलेंस व न्यायिक विजिलेंस से उज्जैन जिले के वरिष्ठ राजस्व न्यायिक फैसलो की जांच की मांग करते हुए दोषी के खिलाफ भादवि की धारा 219 के तहत कार्रवाई की जाकर मुकदमे दर्ज किये जाऐ।

Next Post

एटीएम में डकैती डालने से पहले पकड़ाए बदमाश, कट्टा-तलवार बरामद, पुलिस ने भेजा जेल

Tue Sep 7 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। जंगली दरगाह के पास छुपकर बैठे बदमाशों के पास हथियार होने की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा है। जिनके पास से हथियार मिले हंै। बदमाश एटीएम में डकैती डालने वाले थे। लालपुल के समीप जंगली दरगाह के पास अंधेरे में बैठे कुछ बदमाशों के […]