एटीएम में डकैती डालने से पहले पकड़ाए बदमाश, कट्टा-तलवार बरामद, पुलिस ने भेजा जेल

उज्जैन, अग्निपथ। जंगली दरगाह के पास छुपकर बैठे बदमाशों के पास हथियार होने की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा है। जिनके पास से हथियार मिले हंै। बदमाश एटीएम में डकैती डालने वाले थे।

लालपुल के समीप जंगली दरगाह के पास अंधेरे में बैठे कुछ बदमाशों के पास हथियार होने की सूचना पर महाकाल थाना पुलिस ने सोमवार-मंगलवार रात 1 बजे के लगभग घेराबंदी की। 5 बदमाशों का पकड़ा गया। जिनके पास देशी कट्टा, तलवार, चाकू, पाइप, जिंदा कारतूस और आरी बरामद हुई।

पुलिस पांचों को पूछताछ के लिये थाने लेकर आई। जहां बदमाशों ने बताया कि उनकी योजना क्षेत्र के समीप एटीएम को तोडक़र पैसा लूटने की थी। बदमाश सलमान पिता शम्मी बेगमबाग, राज पिता तेजकरण परमार जयसिंहपुरा, फैजल पिता गय्यूर खान तोडी मोहल्ला, भूरु उर्फ आशिफ पिता अब्दुल गफ्फार बेगमबाग और अजहर पिता अजीम नागझिरी के रहने वाले हंै। पुलिस ने बदमाशों पर डकैती की योजना और अवैध हथियार रखने के मामले में प्रकरण दर्ज कर मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा गया है।

बदमाशों पर दर्ज है प्रकरण

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि वारदात से पहले पकड़ाये बदमाशों में सलमान के पर 5, राज पर 2, फैजल पर 3, भूरु पर 4 और अजहर पर 5 अपराध दर्ज है। जिसमें चोरी, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे गं ाीर मामले शामिल है।

Next Post

खबरों के उस पार; हर कोने में फैल रही गुमटियां..!

Tue Sep 7 , 2021
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के नगर निगम व जिला प्रशासन भले ही कितने दावे करें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करते हैं। इन दिनों अतिक्रमण का आलम यह है कि शहर के हर हिस्से में अतिक्रमण फैल रहा है। शहर के हर प्रमुख मार्ग पर गुमटियों का […]