दरअसल दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु महाकाल मंदिर से प्रसाद के साथ कुछ ऐसी सामग्री भी ले जाना चाहते हैं जो उन्हें महाकाल की याद दिलाती रहे। श्रद्धालुओं की इन्हीं भावनाओं के साथ कुछ घोड़े वाले खिलवाड़ कर रहे हैं। घोड़ा मालिक पहले अपने घोड़े को काले रंग की पॉलिश करते हैं। फिर इस पर कुछ खुशबूदार स्प्रे कर देते हैं, जिससे पॉलिश की बदबू खत्म हो जाती है। श्रद्धालुओं को घोड़े पर हाथ यह कहकर नहीं फेरने देते कि घोड़ा लात मार देगा। फिर वे अपने झोले से नाल को एक साल पहनाने का दावा करके श्रद्धालु को बेच देते हैं। बता दें कि इससे पहले किन्नरों ने महाकाल मंदिर के बाहर डेरा जमाकर राशि वसूली थी, जिसके बाद शिकायत होते ही पुलिस ने सभी किन्नरों को भगाया था। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने कहा ठगी यदि यह ठगी का मामला है तो कार्रवाई की जाएगी।
काले घोड़े की नाल का तंत्र शास्त्र में खास महत्व
ख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास के अनुसार काले घोड़े की नाल का तंत्र शास्त्र में विशेष महत्व है। इससे घर में मौजूद वास्तु दोष और नकारात्मक शक्ति दूर होती है। ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए भी काले घोड़े की नाल का प्रयोग किया जाता है। इसका संबंध शनि से होता है इसलिए इसे लगाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। लेकिन ये तभी कारगार होता है एक साल से अधिक समय तक काले घोड़े की पहनी हुई नाल घर में रखी जाए। इसे घर में रखने अथवा घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगाया जाता है।