उज्जैन, अग्निपथ। रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए कहा नहीं जा सकता। क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसों को थमने से रोक दें। ऐसी सोच के साथ बोहरा ब्लड ग्रुप बनाया था। जो आज भी किसी को भी जरूरत पडऩे पर रक्तदान लगातार कर रहा है। उक्त जानकारी देते हुए अहमदी भाई ने बताया कि बोहरा ब्लड ग्रुप द्वारा 69 बार रक्तदान देने पर फिरोज भाई बैग वाला का मोती की माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।
Next Post
खबरों के उस पार: फिर दबे पांव आ रहा है कोरोना..!
Wed Sep 8 , 2021
अप्रैल-मई-जून में कई जाने ले चुका कोरोना फिर दबे पांव आ रहा है। शहर में इसकी रफ्तार भले ही काफी धीमी है, लेकिन प्रदेश में कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में तो तीसरी लहर की आहट के संकेत स्पष्ट तौर पर दिये जा चुके […]
