उज्जैन बार एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मी:आज होगी चुनाव की घोषणा

मप्र बार काउंसिल के निर्देश पर 30 सितंबर से पहले होना हैं चुनाव

  • पहले 15 अप्रैल को होना था मतदान पर कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते आगे बढ़ाना पड़ा

अप्रैल में तय हो चुके थे उम्मीदवार, वे ही लड़ेंगे चुनाव –
पूर्व की प्रक्रिया के अनुसार जो दावेदार नामांकन जमा कर चुके थे, वे ही अब चुनाव में भाग ले सकेंगे। इस बार केवल चुनाव कराए जाना है। बाकी प्रक्रिया तो पूर्व हो चुकी थी। 17 पदों के लिए होने वाले चुनाव में उज्जैन बार एसोसिएशन के 1270 मतदाता हिस्सा लेंगे।

17 पदों के लिए 35 उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष –
 अनिल कुमार माथुर, अशोक यादव, रवींद्र त्रिवेदी
उपाध्यक्ष – अजय शंकर तिवारी, नितिन जोशी, प्रमोद कुमार शर्मा, तपेश पाठक
सचिव – गौरव शर्मा, लखनराम जाधव, महेंद्र सोलंकी, डॉ. प्रकाश चौबे
कोषाध्यक्ष – अमित उपाध्याय, प्रदीप जायसवाल, वीरेंद्रसिंह कुशवाह
सहसचिव – अरविंद शर्मा, मुकेश अग्रवाल, संजय आंजना, हेमंत वाडिया, मुकेश उपाध्याय, नटवर कुमार राठौर, प्रदीप जायसवाल।
कार्यकारिणी सदस्य – अपेक्षा शुक्ला, चंदन कुमार गेरा, जगदीश मालवीय, जयगोविंद व्यास, कमलेश प्रसाद, मुकेशचंद्र यादव, प्रेमनारायण सोलंकी, राजेशसिंह राणा, राजेश व्यास, पं. राजकिरण शर्मा, सागर शर्मा, संगीता जादौन, संजीव झाला और विनोद शर्मा।

Next Post

गंभीर जल संकट : 13 साल पुराने हालात बने

Thu Sep 9 , 2021
गंभीर डेम में चंद दिनों का पानी शेष उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर गंभीर जल संकट के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है। गंभीर में पानी नहीं होने की वजह से हालात गंभीर बन गए है। आने वाले कुछ दिनों में यदि ठीक बारिश नहीं हुई और बांध खाली ही रहा […]