होटल अबिका में चल रहा था किक्रेट का सट्टा, दो को जेल भेजा

1

उज्जैन,अग्निपथ। फाजलपुरा स्थित होटल अबिका से कोतवाली पुलिस ने देर रात किक्रेट का सट्टा करते दो युवकों को पकड़ा है। लाखों के हिसाब किताब के साथ पकड़ाए आरोपियों को गुरुवार को जेल भेजा गया है। मामले में पुलिस को कुख्यात बुकी पप्पू राय सहित तीन लोगों की तलाश है।

होटल अबिका में क्रिकेेट का सट्टा चलने की सूचना पर बुधवार रात टीआई अमित सोलंकी और मुनेंद्र गौतम ने टीम के साथ दबिश दी। यहां कमरा नंबर 402 में महानंदा नगर निवासी रवींद्र पिता गुलजारी लाल सलूजा (40) और सतीगेट का विवेक पिता दिलीप जैन (30) लेपटॉप व मोबाइल फोन पर टी -20 का ऑन लाईन सट्टा करते मिले। दोनों को पकड़ कर उनसे करीब 20 लाख का हिसाब, 4730 रुपए नगदी, दो लेपटॉप, 7 मोबाइल जब्त किए।

पूछताछ के पता चला मामले में गोलामंडी निवासी प्रवीण उर्फ पप्पू राय महाश्वेता नगर का जीतू सिंधी और हीरामिल की चाल निवासी महेंद्र की भूमिका है। पुलिस ने तीनों को खोजा, लेकिन वह हाथ नहीं आए। मामले में पुलिस ने रवींद्र और विवेक को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

सात माह पहले पकड़ाए थे पांच लाख

गौरतलब है कि माधवनगर एसआई महेंद्र मकाश्रे ने 8 मार्च को ऋषिनगर में कार में क्रिकेट का सट्टा करते हुए 9 लोगों को पकड़ा था। उनसे आधुनिक उपकरणों के साथ ही 5.27 लाख रुपए नकद और 13 मोबाइल जब्त हुए थे। मामले में हीरामिल की चाल का महेंद्र भी पकड़ाया था।

यह भी पढ़ें : खबरों के उस पार: होटल में सट्टा कारोबार..!

Next Post

खबरों के उस पार: होटल में सट्टा कारोबार..!

Thu Sep 9 , 2021
सट्टा कारोबार शहर में लंबे समय से फल फूल रहा है। पकड़ाते वही हैं जो सेटिंग नहीं कर पाते। हाल में नए आईजी के आते ही पुलिस की टीम ने शहर के प्रमुख केंद्र निजातपुरा क्षेत्र की एक होटल के कमरे से सट्टा व्यापार करते हुए दो लोगों को पकड़ा […]