खबरों के उस पार: होटल में सट्टा कारोबार..!

1

सट्टा कारोबार शहर में लंबे समय से फल फूल रहा है। पकड़ाते वही हैं जो सेटिंग नहीं कर पाते। हाल में नए आईजी के आते ही पुलिस की टीम ने शहर के प्रमुख केंद्र निजातपुरा क्षेत्र की एक होटल के कमरे से सट्टा व्यापार करते हुए दो लोगों को पकड़ा है। यह लोग यहां क्रिकेट का सट्टा कर थे।

सूत्रों का कहना है कि इस होटल में लंबे समय से सट्टा चल रहा था। लेकिन पकड़ाया काफी देरी से। पुलिस ने दो लोगों को मौके से पकड़ा है, लेकिन तीन फरार हो गये। यह तीन जो फरार हुए हैं वे भी नामचीन हैं। पूरी कार्रवाई में एक और बात शंका को जन्म दे रही हैं कि होटल संचालक इस गोरखधंधे में सह आरोपी होने से कैसे बच गया। पिछले कई मामलों मेें पुलिस ने उनको भी आरोपी बनाया है जिनका मकान किराये से लेकर लोग अवैध गतिविधियां संचालित करते रहे हैं। ऐसे में यहां होटल संचालक का आरोपी नहीं बनना सवाल खड़े करता है।

लंबे समय से स्थानीय लोग होटल में आकर ठहरते थे, तो होटल संचालक को इन पर शंका क्यों नहीं हुई। कमरा देने के पहले होटल में यह भी पूछा जाता है और रिकार्ड पर भी लिया जाता है कि कमरा क्यों चाहिए। उनके आईडी भी लिये जाते हैं। लेकिन इस होटल में इस खानापूर्ति को पूरा नहीं करना शंका उत्पन्न कर रहा है कि कहीं न कहीं होटल संचालक की मिलीभगत भी है। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें : होटल अबिका में चल रहा था किक्रेट का सट्टा, दो को जेल भेजा

Next Post

जिला अस्पताल में निवासरत स्वास्थ्यकर्मी और बच्चे हुए डेंगू पाजीटिव

Thu Sep 9 , 2021
तीन कर्मचारी और पांच बच्चे आए डेंगू की चपेट में उज्जैन, अग्निपथ। शहर में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब जिला चिकित्सालय में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी और उनके बच्चे डेंगू की चपेट में आ गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग उनको डेंगू पाजीटिव नहीं मान रहा क्योंकि उन्होंने […]
dengu

Breaking News