उद्घाटन में अटकी फतेहाबाद की ट्रेन

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन से फतेहाबाद का रेलवे ट्रेक दोबारा से शुरू हुए लगभग दो महीने बीत चुके है। इस रूट पर यात्री गाडिय़ों के संचालन की अनुमति जारी हो चुकी है लेकिन एक भी यात्री गाड़ी शुरू नहीं की जा सकी है। खुद रेलवे से जुड़े सूत्र ही बताते है कि ट्रेक के उदघाटन के चक्कर में यात्री गाडिय़ों का संचालन शुरू नहीं हो सका है।

उज्जैन से फतेहाबाद के रेलवे ट्रेक पर प्रयागराज- इंदौर-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की अनुमति जारी हो चुकी है, इसके बावजूद यह ट्रेन इंदौर से वाया देवास के रास्ते उज्जैन तक लाई जा रही है। फतेहाबाद रूट पर इंदौर-काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को भी चलाने की अनुमति जारी हो चुकी है लेकिन आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को अभी शुरू ही नहीं किया है।

उज्जैन से इंदौर के बीच मेमू ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव रतलाम मंडल से आगे बढक़र मुख्यालय में अटका हुआ है। फतेहाबाद रेलवे ट्रेक पर यात्री गाडिय़ों को शुरू कराने से पहले सांसद अनिल फिरोजिया इस ट्रेक का विधिवत उद्घाटन करवाना चाहते है। पिछले सप्ताह वे इस मामले में रेल मंत्री से भी मिले थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन की तारीख नहीं मिल सकी है इसलिए उद्घाटन कार्यक्रम भी तय नहीं हो सका है।

दोबारा शुरू नहीं हो सकी दो ट्रेन

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उज्जैन होकर गुजरने वाली ज्यादातर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो चुका है। फिलहाल उज्जैन होकर करीब 30 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। अब केवल दो ही ट्रेन ऐसी रह गई है जो दोबारा शुरू नहीं हो सकी है, उज्जैन से सुबह 11.30 बजे नागदा के लिए चलने वाली पेसेंजर ट्रेन और इंदौर-भोपाल मेल एक्सप्रेस ट्रेन।

उज्जैन-नागदा पेसेंजर ट्रेन को इसलिए नहीं चलाया जा रहा है क्योंकि इसे चलाने पर पेसेंजर ट्रेन का ही किराया वसूलना होगा और अभी मुख्यालय से ऐसे कोई निर्देश नहीं है। अभी रेलवे पेसेंजर ट्रेनों में भी मेल एक्सप्रेस का किराया वसूल रही है। उज्जैन से यदि नईखेड़ी स्टेशन भी जाना है तो इसके लिए यात्रियों को 30 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

Next Post

एलम खरीदी की नोटशीट में बदलाव की जांच पूरी: अपर आयुक्त पर एफआईआर के लिए मांगी कानूनी सलाह

Fri Sep 10 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के निलंबित अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। टेंडर नोटशीट में हेरफेर की एक शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। जांच से यह साफ हो गया है कि मिश्रा ने टेंडर फाइल […]
नगर निगम