महाकाल की नगरी में गौरीपुत्र का अभिनंदन; घर-घर विराजे गजानन

Chintaman ganesh ujjain

चिंतामन सहित गणेश मंदिरों में दिनभर लगा श्रद्धालुओं का तांता, सार्वजनिक स्थलों व प्रतिष्ठानों में ढोल-ढमाकों से किया प्रतिष्ठित

उज्जैन, अग्निपथ। 10 दिवसीय गणोत्सव पर्व की शुरुआत शुक्रवार को हुई। गणेश चतुर्थी पर दोपहर 12 बजे के अभिजीत मुहूर्त और शाम को घर-घर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना हुई। लोगों ने बाजार में पहुंचकर जमकर गणेश प्रतिमाओं सहित उनके श्रृंगार के वस्तुओं की खरीदारी की। बाजार में पैर रखने की जगह नहीं थी और जगह जगह जाम की नौबत आ रही थी। शहर के पौराणिक महत्व के गणेश मंदिरों में पहले दिन श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया।

चिंतामण गणेश मंदिर में पुजारी परिवार द्वारा सुबह 5 बजे भगवान का पंचामृत अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार करने के बाद छप्पन भोग लगाकर आरती पूजन किया गया। गणेश चतुर्थी की अवसर पर सुबह से मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन करवाए जा रहे थे। पुजारी परिवार की ओर से दर्शनों के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद वितरित किया गया।

पुजारी गणेश गुरू ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। पूरे 10 दिनों तक मंदिर में भगवान श्रीगणेश के जन्मोत्सव का उल्लास बिखरेगा।

मंछामन मंदिर में महाआरती

नीलगंगा स्थित पौराणिक महत्व के मंछामन गणेश मंदिर में भी गणेशोत्व के प्रथम दिन भगवान का श्रीगणेश, रिद्धि-सिद्धि का पंचामृत अभिषेक कर दोपहर 12 बजे महाआरती की गई। भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी अश्विन शास्त्री ने बताया कि पूरे दस दिन तक श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा रहेगा। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे।

सिद्धि विनायक दौलतगंज

श्री सिद्धि विनायक मंदिर दौलतगंज घी मंडी में भगवान गणेश के प्रतिमा की स्थापना की गई। पं. जयनारायण शर्मा, पं. गोपाल गुरु ने बताया कि आगामी बुधवार को शाम 7.30 बजे भगवान की महाआरती की जाएगी। जिसमें महाप्रसादी के वितरण का आयोजन रखा गया है। मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक अग्निपथ के संपादक अर्जुनसिंह चंदेल को आमंत्रित किया गया है। श्रद्धालुओं से महाप्रसादी लेने का आग्रह आकाश गुरु (बड़वाले), चंदन गुरु (टोपी वाला पंडा), विक्की भैया एसबीआई ने किया है।

सिद्धि विनायक में 51 हजार मोदकों का भोग

Siddhi vinayak ganesh mahakal ujjain
महाकाल मंदिर परिसर स्थित सिद्धिविनायकजी को लगाया मोदक का भोग।

महाकालेश्वर मंदिर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान का पंचामृत अभिषेक कर आरती की गई। दोपहर 1 बजे प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा, संघ के विभाष उपाध्याय, सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंघी, मूलचंद जूनवाल ने भगवान की महाआरती की। पुजारी चम्मू गुरु द्वारा श्रद्धालुओं को मोदक प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान अन्य पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।

Next Post

थांदला सोसायटी के 1 करोड़ 50 लाख के फर्जीवाड़ा का आरोपी गिरफ्तार

Fri Sep 10 , 2021
सहकारी संस्थाओं की उच्च स्तरीय जांच में करोड़ों के घोटाले खुल सकेंगे झाबुआ, अग्निपथ। स्थानीय सहकारी संस्था में कूटरचित दस्तावेजों से किसानों के नाम फर्जी ऋण दर्शाकर शासन की कर्जमाफी योजना में एक करोड़ 50 लाख का पलीता लगते हुए फर्जी कर्जमाफी दर्शाने वाले सहायक प्रबंधक पवन दीक्षित के विरुद्ध […]