पिता को गाली देने पर ली थी युवक की जान, दो आरोपी धराए, एक की तलाश

घर में घुसकर घोपा था चाकू, लिव इन रिलेशन भी बनी वजह

उज्जैन, अग्निपथ। हीरामिल की चाल में देर रात युवक की चाकू घोपकर हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को देवासगेट पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक अब भी फरार है। घटना मृतक का मुख्य आरोपी के पिता से विवाद व लिव ईन रिलेशनशीप की वजह से हुई है।

हामूखेड़ी हाल मुकाम हीरामिल की चाल निवासी अमन उर्फ सोनू पिता सत्यनारायण बैरागी (25) फ्रीगंज चौपाटी पर चाट के ठेले पर काम करता था। उसका एक युवती से रिलेशनशीप को लेकर सूरज पिता राजेश निवासी हामूखेड़ी से विवाद था। इसी बीच गुरुवार दोपहर सोनू की बाइक से टक्कर होने पर राजेश से गाली-गलौज हो गई। पिता से विवाद का पता चलते ही सूरज ने मालनवासा निवासी यशवंत उर्फ शेरा पिता सुनील गौसर के साथ मिलकर उसे निपटाने की योजना बनाई।

इसी के चलते मालनवासा के लखन के साथ शराब पीकर बाइक से रात करीब 8.15 बजे हीरामिल की चाल पहुंचे। यहां सोनू व शेरा घर में घुसकर सोनू केसीने में चाकू घोपकर भाग गए। उसकी मौत होने पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर खोजबीन की और शुक्रवार सुबह शेरा और दोपहर को सूरज को दबोच लिया।

हत्या की असल वजह गर्लफ्रेंड बदलना

वारदात की वजह खोजने के दौरान पुलिस को पता लगा सोनू ने एक युवती को रिलेशनशीप के बाद छोडक़र दूसरी से दोस्ती कर ली थी। उसकी पूर्व प्रेमिका अब सूरज के साथ रहने लगी थी। इसी बात को लेकर भी दोनों में तनाव चल रहा था। टीआई राममूर्ति शाक्य ने बताया लखन का वारदात में सिर्फ इतना रोल है कि वह बाइक पर आरोपियों को सोनू के घर ले गया था। लेकिन मामले में आरोपी बनने के बाद से वह फरार है। उसे जल्द पकड़ लेंगे। गिरफ्तार शेरा व सूरज को शनिवार को कोर्ट में पेश करेंगे।

इनकी रही भूमिका

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपियों को 16 घंटे में पकडऩे में टीआई शाक्य, एसआई प्र्रतीक यादव, हेमराज यादव, एएसआई दाऊद खान, जेपी शर्मा, प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, श्रीराम यादव, चन्द्रपाल, पुनीत अवस्थी, मनोज कटारे, प्रवीण, आरक्षक रवि कुमार, मस्तराम, पूनम व फूनश्री यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

किशनपुरा में युवक ने फांसी लगाई, सुसाईड नोट में लिखा परेशान हूं

Fri Sep 10 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। किशनपुरा में शुक्रवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना स्थल से माधवनगर पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला है, जिसमें उसने मानसिक परेशानियों के चलते आत्महत्या करना लिखा है। किशनपुरा गली नंबर-2 निवासी राजेंद्र पिता बाबूलाल जारवाल (40) पुताई का काम करता था। अविवाहित राजेंद्र […]