किशनपुरा में युवक ने फांसी लगाई, सुसाईड नोट में लिखा परेशान हूं

उज्जैन,अग्निपथ। किशनपुरा में शुक्रवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना स्थल से माधवनगर पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला है, जिसमें उसने मानसिक परेशानियों के चलते आत्महत्या करना लिखा है।

किशनपुरा गली नंबर-2 निवासी राजेंद्र पिता बाबूलाल जारवाल (40) पुताई का काम करता था। अविवाहित राजेंद्र काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था।
इसी के चलते शुक्रवार शाम उसने अपने कमरे में कपड़े की रस्सी बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगा ली। घटना का उस समय पता चला जब उसके चाचा चाय देने गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

मौके से पुलिस को राजेंद्र का सुसाईड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मानसिक परेशानी के कारण अपनी मर्जी से जान दे रहा है। बताया जाता है राजेंद्र जब पांच वर्ष का था तभी उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। चाचा उसकी देखभाल करते थे। उसकी परेशानी का करण नशा करना बताया जा रहा है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Next Post

सीसी टीवी फुटेज से पकड़ाया सायकल चोर, बैंक मैनेजर का बेटा बताया

Fri Sep 10 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। माधवनगर पुलिस ने शुक्रवार शाम एक युवक को पकडक़र चोरी की हुई आधा दर्जन सायकल बरामद की है। आरोपी मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत होता है और खुद को बैंक मैनेजर का पुत्र बता रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। क्षेत्र से लगातार महंगी सायकले गायब […]
cycle chori