उज्जैन, अग्निपथ। आज से भस्मारती व्यवस्था शुरू कर दी गई है। प्रात:कालीन होने वाली भस्मारती में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए भस्मारती पंजीयन की सुविधा प्रारंभ करने के लिए ऑफलाइन जनरल भस्मारती काउण्टर, प्रोटोकॉल भस्मारती काउण्टर एवं श्रद्धालुओं का भस्मारती में प्रवेश व सरल, सुलभ दर्शन हेतु की गई व्यवस्था का शुक्रवार प्रात: व पुन: शाम को भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
शनिवार अलसुबह की भस्मारती के लिए सामान्य भस्मारती काउण्टर से प्रात: 10 बजे से 150 सीट पूर्ण होने तक 45 भस्मारती अनुमति पत्र वितरित किये गये जो कि नि:शुल्क थे। वहां ड्यूटीरत कर्मचारी द्वारा ऑफलाइन बुकिंग कर भस्मारती प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की गई। इसी प्रकार मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट पर 100 रुपए सशुल्क ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से 350 सीट पर प्रीबुकिंग हुई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित एवं जिला प्रोटोकॉल के माध्यम से आगन्तुक दर्शनार्थियों की 200 रुपए भेंट राशि की रसीद काटने के उपरांत प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में भस्मारती प्रवेश हेतु अनुमति देने की व्यवस्था की गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रात: भस्मारती हेतु प्रवेश 4 नंबर गेट से दिया जा रहा है। भस्मारती के दौरान नंदीमण्डप व गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा व जल चढ़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य, कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतीक द्विवेदी, सुरक्षा अधिकारी दिलीप बामनिया आदि उपस्थित थे।