रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला रिमांड पर,1.86 लाख की टिकट जब्त

एम झेड साफ्टवेयर की मदद से बना रहे ऑनलाइन टिकट

उज्जैन,अग्निपथ। रेल टिकट की कालाबाजारी मामले में 10 दिन में दूसरी बार आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की। टीम 1.86 लाख रुपए की टिकट के साथ पकड़ाए युवक को शनिवार शाम तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी एम झेड साफ्टवेयर की मदद से ऑन लाइन टिकट बनाता था।

वल्लभभाई पटेल मार्ग निवासी कुतुबद्दीन शास्ताबाद की गली में किराना दुकान और रेलवे टिकट बुकिंग का काम करता है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच को पता चला था कि वह एम झेउ साफ्टवेयर की मदद से ऑन लाईन टिकट बुक कर कालाबाजारी कर रहा है। जानकारी पर आरपीएफ टीआई पीके मीणा ने शुक्रवार रात उसकी दुकान पर छापा मारा। तलाशी में 1.86 लाख कीमत की 130 टिकट मिलने पर कंप्यूटर जब्त कर धारा 143 का केस दर्ज किया। मामले में कुतुबद्दीन को गिरफ्तार कर शनिवार को इंदौर कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 14 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया। गौरतलब है आरपीएफ ने 1 सितंबर को मालीपुरा में एमपी ऑन लाईन की आड़ में टिकट ब्लैक करने वाले मुस्तकीम को भी पकड़कर उससे 22 टिकट जब्त की थी।

एमझेड पर क्राइम ब्रांच की नजर
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार टिकट की कालाबाजारी करने वाले अवैध घोषित एमझेड साफ्टवेयर का उपयोग करते हैं। यह साफ्टवेयर की मदद से टिकट बुक कर लेते हैं। टिकट की राशि रेलवे को मिलती है, लेकिन बुकिंग सिस्टम गड़बड़ा जाता है। यही वजह है एमझेड को सर्विलांस पर ले रखा है, जिससे उसका उपयोग करने वालों का पता चलते ही कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

पार्श्वनाथ के रहवासियों को निगम उपयंत्री ने दी धमकी .. आपकी दीवार अवैध, तोड़ देंगे 

Sat Sep 11 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड़ पर नागझिरी स्थित पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों ने नगर निगम की उपयंत्री निशा वर्मा द्वारा धमकी दिए जाने की एक शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की है। आरोप है कि उपयंत्री ने पार्श्वनाथ सिटी के मेन गेट पर आकर गाड्र्स को और सोसाइटी के सदस्यों को फन पर […]