शिक्षक का तबादला रुकवाने रामनगर के ग्रामीणों ने लगाई सांसद-कलेक्टर से गुहार

Makdone Teacher transfer protest 11092021

माकड़ौन, अग्निपथ। सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई की उम्मीद नहीं की जाती लेकिन एक शिक्षक ने न केवल पढ़ाई पर ध्यान दिया बल्कि गांव में भी सुधार कर दिया। अब शिक्षक का तबादला हुआ तो पूरा गांव उदास हो गया। गांव वाले उनका तबादला रुकवाने के लिए कलेक्टर और सांसद से गुहार लगाने जिला मुख्यालय उज्जैन पहुंच गए।

माकड़ौन तहसील में शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर के शिक्षक भूपेंद्र भावसार का तबादला बडऩगर तहसील के सारोला गांव के प्राथमिक स्कूल में कर दिया गया है। रामनगर गांव के लोग इस तबादले को रुकवाने के लिए सांसद से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर लगा चुके है। इनकी मांग है कि शिक्षक को यह से मत हटाओ। शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे रहे थे उन्हें भी यहाँ से हटा दिया गया।

बुजुर्ग प्रभुलाल ने बताया शिक्षक भावसार ने बच्चों को शिक्षा के साथ गांव में भी काफी सुधार किया है। पर्यावरण बेहतर करने के लिए पौधे लगाए। वे नियमित स्कूल आते है तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों को दूर करवाते है। अंधविश्वास के खिलाफ उन्होंने अलख जगाया। कुछ ही सालो में उन्होंने अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया था।

ग्राम के पर्वतलाल मालवीय, गंगाराम मालवीय, सेवाजीमालवीय, कान्हा जी, लालूजी, बद्री लाल, रामचंद्र आदि सहित सभी ने शिक्षक भावसार का तबादले को रोकने की मांग शासन प्रशासन से की है। जिससे कि ग्राम के बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके।

Next Post

जमानत देने से पहले जांचा जाए आरोपी का रिकॉर्ड, गंभीर अपराध का रिस्क: सुप्रीम कोर्ट

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अदालतों को बेल देने से पहले आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की जांच करनी चाहिए कि क्या उसका रिकॉर्ड खराब है और जमानत पर बाहर रहने के दौरान गंभीर अपराध कर सकता है। न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की […]