परिवार घर में सो रहा था, लाखों की नगदी व जेवरात ले गए चोर

Badnagar dangwada chori

बडऩगर, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दंगवाड़ा में शनिवार-रविवार की रात चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के जेवर व करीब दो लाख रुपए चुरा लिए। बदमाश छत के चढ़ाव दरवाजा खोलकर घर में घुसे थे। वारदात के वक्त परिवार के सदस्य घर में ही सो रहे थे।

वारदात दंगवाड़ा के विश्वेंद्र ठाकुर के घर में हुई। फरियादी विश्वेंद्र ठक्कर के अनुसार रात्रि 12 बजे बाद परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। सुबह उठे तो एक कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी आलमारी के कपड़े बिखरे हुए थे। वहां रखी हुई लोहे की दो पेटियां भी गायब थी। पेटी में हमारे कपड़े और सोने की चेन, सोने का हार, झुमकी व पाटली लगभग 100 ग्राम से अधिक व एक जोड़ चांदी के पायजेब व कड़े सहित 500 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ ही दो लाख रुपए नगदी रखे हुए थे।

ऊपर छत पर टावर का दरवाजा खुला हुआ था। वहीं घर में से गायब हुई दो पेटी घर के पीछे पड़ी थी जो पड़ोसी ने बताई। वहां जाकर देखा तो उसमें रखे आभूषण ओर नगदी गायब थी। पुलिस ने मौका पंचनामा बना कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई भूपेंद्र सिंह को सौंपी है।

इंगोरिया क्षेत्र में बढ़ रहा चोरी का सिलसिला

इंगोरिया थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्राम दौलतपुर में किसान के यहां से हुई दस लाख रुपए से अधिक की चोरी का पता पुलिस नहीं लगा पाई है। इसी प्रकार राजोटा बस स्टैंड पर हुई मोबाइल की दुकानों में चोरियों का सुराग भी पुलिस को नहीं लगा है। इसी बीच शनिवार- रविवार की दरमियान रात ग्राम दंगवाड़ा में चोरी की एक और वारदात हो गई। मौके पर डाग स्क्वाड भी पहुंची किन्तु कोई सुराग नहीं मिला है।

इनका कहना

छत के रास्ते से चोर फरियादी के घर मे घुसे ओर आभूषणों सहित नगदी चुरा ले गए। मामले में डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और सायबर सेल एक्सपर्ट को बुला कर जांच करवाई है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। – पृथ्वीसिंह खलाटे, थाना प्रभारी इंगोरिया

दंगवाड़ा में चोरी के मामले में इंदौर जिले के गौतमपुरा तरफ के लोगो के होने की जानकारी मिली है। जल्द ही उन्हें पकड़ कर चोरी ट्रेस करेंगे। -रविंद्र बोयट, एसडीओपी बडऩगर

Next Post

राजवर्धन सिंह ने कहा परिवार व गांव का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे

Sun Sep 12 , 2021
बदनावर, अग्निपथ। प्रदेश सरकार के उद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने रविवार को बिड़वाल मंडल के विभिन्न गांवों में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री दत्तीगांव ग्राम सेमलिया, कलोरा, रतनपुरा, अमोदिया, गाजनोद, कोद, बिडवाल, कड़ोद कला एवं सिलोदा पहुंचे जहां कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगो […]

Breaking News