भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी करणी सेना, गांव- गांव कर रहें है मीटिंग

जावरा, अग्निपथ। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर पर अवैध शराब फैक्टरी के मामले में कथित झूठा केस दर्ज करने के विरोध में संगठन की ओर से अब भोपाल जाकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव बैठक कर तैयारी क जा रही है।

गांव रिछादेवड़ा में हुई बैठक में सैंकड़ों की तादाद में करणी सेना के लोग एकत्रित हुए। जिसे सम्बोधित करते हुए संगठन के पिपलौदा तहसील अध्यक्ष रविराज सिंह राठौर ने सरकार को केस वापस न लेने पर सीधी चेतावनी दी और विधानसभा के घेराव की बात कही गई।

दरअसल कुछ दिन पूर्व जावरा के सोहनगड़ गांव में एक शराब की फैक्ट्री पकड़ाई थी जिसमें करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का भी नाम फैक्ट्री से पकड़ाए आरोपी ने लिया था हालांकि करणी सेना का आरोप था कि प्रदेश अध्यक्ष को इस केस में झूठा फसाया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन सौपें थे। उसके बाद भी जाँच नही होने से आक्रोशित करणी सेना ने रतलाम जि़ले में बड़े प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था जिसमें लाखों की संख्या में एकत्रित होकर उच्चस्तरीय जाँच की मांग करने का कार्यक्रम था लेकिन उसके पहले ही मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद एडीजी योगेश देखमुख को जांच के आदेश के बाद करणी सेना द्वारा 13 अगस्त को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था।

लेकिऩ करणी सेना जाँच से संतुष्ट नही है। अब करणी सेना भोपाल विधानसभा घेराव की बात कर रही है। इसकी तैयारी को लेकर अब लगातार गाँव-गाँव मे मीटिंग का दौर जारी है

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि रतलाम में प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित करने के पीछे कारण था कि सरकार और प्रशासन को जीवन सिंह के ऊपर जो दर्ज केस हटाने और निष्पक्ष जांच करने के लिए समय दिया था। प्रशासन ने हमारी बात मान ली थी और निष्पक्ष जांच के का वादा किया था।

लेकिन हमें इस प्रशासन पर भरोसा नहीं है। इसलिए भोपाल विधानसभा घेराव की घोषणा कर हमने तैयारी चालू कर दी है और जब तक कोई परिणाम नहीं निकलेगा तब तक हम लौट कर नहीं आएंगे। हालांकि विधानसभा घेराव को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की है।

Next Post

सुखेड़ा में मलेरिया और डेंगू ने दी दस्तक

Sun Sep 12 , 2021
डॉक्टर की कमी होने से प्रायवेट क्लिनिक पर इलाज करवाने को मजबूर ग्रामीण जावरा, अग्निपथ। ग्राम पंचायत सुखेडा में प्रत्येक घर पर कोई न कोई बीमार व्यक्ति मिल जाएगा और कई बुखार से पीडि़त से भी है। ये हर दिन प्रायवेट क्लिनिक पर जाकर इलाज करवाने को मजबूर है। दरअसल […]