सुसनेर: रोकथाम के नहीं हो रहे प्रयास, दबे पांव पैर पसार रहा डेंगू

1

सुसनेर, अग्निपथ। नगर में वायरल बुखार के बीच डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे है। सरकारी रिपोर्ट में डेंगू के मरीज भले ही कम हो लेकिन आगर, झालावाड़, उज्जैन के निजी अस्पतालों की ओपीडी में जांच के दौरान प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज मिल रहे है।

इनमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर के पास इलाकों के मरीज भी शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों में डेंगू संदिग्ध मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

जानकारों के अनुसार पिछले महीने तक लगातार बारिश होने से मच्छर नहीं थे। बारिश थमने के बाद कुछ दिनों से धूप निकल रही है। यह समय मच्छर पनपने के लिए अनुकूल है।

मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक के छिडक़ाव और बीमारियों की रोकथाम के उपाय पर प्रशासन का ध्यान नहीं है। इससे बुखार का संक्रमण बढ़ रहा है। और डेंगु के मरीज मिल रहे है।

यह भी पढ़ें : सुखेड़ा में मलेरिया और डेंगू ने दी दस्तक

Next Post

हम चुप रहेंगे (13 सितंबर 2021)

Sun Sep 12 , 2021
शौकीन मिजाज… इन दिनों पंजाप्रेमी एक शौकीन मिजाज नेता की चर्चा खूब कर रहे हैं। पंजाप्रेमियों का इशारा मां चामुंडा नगरी की तरफ है। जहां के यह पंजाप्रेमी नेताजी हंै। इनको पंजाप्रेमी शौकीन मिजाज के नाम से जानते है। इन दिनों यह नेताजी हर दूसरे दिन महाकाल की नगरी में […]